23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 50 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भूसे की बोरियों के बीच छुपा रखी थी बोतलें

Bihar News: उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 395 कार्टन शराब बरामद किया है. जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख बताई जा रही है. मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

Bihar News: बिहार-झारखंड की सीमा पर नवादा जिले के रजौली थाना इलाके के चितरकोली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने जांच के दौरान एक ट्रक से 395 कार्टन शराब बरामद किया गया है. डीएम रवि प्रकाश एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई. इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक संख्या जेएच 09एम-1878 की तलाशी ली गई, जिसमें मकई और भूसे की बोरियों के बीच शराब का कार्टन छिपा कर रखा गया था. बोरियों को हटाकर जब छानबीन की गई तो ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन, उत्पाद अधिकारी एवं कर्मियों ने चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया. 

जब्त शराब की कीमत 50 लाख

जानकारी के अनुसार, ट्रक की तलाशी में मकई और भूसे की बोरियों के बीच कुल 3481.2 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. कुल बोतलों की संख्या 14420 पाया गया. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पंजाब के पटियाला थाना क्षेत्र के समाना तेज कालोनी के रहने वाले सुख वीर सिंह के रूप में हुआ. बरामद की गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि पूछ-ताछ में चालक ने बताया कि यह शराब उसे झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के चौपारण में दिया गया था, जिसे मुजफ्फरपुर पहुंचना था. बरामद शराब के लेवल पर अंकित बैच संख्या को अधिकांश बोतलों में व्हाइट पेंट कर मिटाने की कोशिश की गई थी. 

बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

न्यायिक हिरासत में भेजा गया चालक

ढक्कन पर लगे क्यूआर कोड भी अधिकांश बोतलों से हटा लिया गया था. गिरफ्तार चालक ने आगे बताया कि उसका अपना ओरिजिनल मोबाइल ले लिया गया था और एक नया मोबाइल और सिम देकर भेजा गया था. गिरफ्तार ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ALSO READ: 70th BPSC: पटना गांधी मैदान के लिए निकले PK, छात्र पहले से ही कर रहे नारेबाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें