18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में खेलते-खेलते ऑटो के चक्के के नीचे आ गयी दो साल की बच्ची, मौत पर हंगामा

Bihar News: पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. परिजन ने घटना को लेकर देर रात तक थाने में प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत नहीं दी है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर थाना के पीछे वार्ड नंबर 14 के गली नंबर तीन में बुधवार की शाम खेलते- खेलते दो साल की मासूम बच्ची ऑटो के चक्का के नीचे आ गयी. चालक ने बिना बच्ची को देख गाड़ी चला दी. चक्का के नीचे आने से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जब तक स्थानीय लोग जुटने से पहले चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ बच्ची को देखकर उसके परिजन चीख- पुकार मचाने लगे. इसकी सूचना पर थानेदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

जख्मी बच्ची को पुलिस जीप में लाद कर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया. बच्ची की पहचान प्रिंस कुमार की दो वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में किया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए. जिस दुकानदार के यहां ऑटो मुरब्बा लोड करने आयी थी उसके घर के बाहर जमकर हंगामा करने लगे. पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. परिजन ने घटना को लेकर देर रात तक थाने में प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत नहीं दी है.

आरोपी ऑटो चालक की तलाश में जुटी पुलिस

थानेदार दारोगा रमण राज ने बताया कि थाना के पीछे बांध पर जो तीसरी गली जाती है उसी के मुहाने पर एक मुरब्बा दुकानदार के यहां माल लेने के लिए ऑटो आयी थी. पास में ही सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल लगा था. इसी दौरान एक दो साल की बच्ची खेलते- खेलते ऑटो के नीचे चली गयी. चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बच्ची को देखे बिना ही गाड़ी स्टार्ट कर दी. इससे बच्ची के सिर पर ऑटो का चक्का चढ़ गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जब तक स्थानीय लोग जुटते चालक फरार गाड़ी लेकर फरार हो गया है. ऑटो चालक को चिन्हित किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर परिजन मुरब्बा दुकानदार के घर के बाहर कुछ देर हंगामा किये. लेकिन, उनको उचित मुआवजा दिलाने और आरोपी चालक को पकड़कर जेल भेजने का आश्वासन दिया गया तब मामला शांत हुआ.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें