21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher News: TRE-3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज से शुरू, ओटीपी बेस्ड होगा वेरिफिकेशन

Bihar Teacher News: जिले में बीपीएससी अध्यापक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है. काउंसलिंग की प्रक्रिया जिले के सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में पूरी होगी. पढ़िए पूरी खबर…

Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से जारी अध्यापक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज यानी मंगलवार से शुरू हो रही है. मुजफ्फरपुर में 21 से 30 जनवरी तक सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में काउंसेलिंग की जायेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन की तरफ से संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. काउंसेलिंग केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाति की गयी है. 

1042 अभ्यर्थी हुए थे सफल

जिला शिक्षा विभाग की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में तीसरे चरण में कुल 1042 अभ्यर्थी सफल हुए थे. 10 दिनों में इनकी काउंसलिंग की जाएगी. इसको लेकर डीआरसीसी में पांच काउंटर बनाये गये हैं. मुख्यालय की तरफ से आवंटित स्लॉट में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जाएगी. बता दें कि यह काउंसेलिंग पहले 23 से 28 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जानी थी, लेकिन प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इसमें संशोधन किया गया था.

ओटीपी बेस्ड होगा सत्यापन

काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ लेकर आएं, उसपर ओटीपी जाएगा. ओटीपी सत्यापन होने के बाद ही काउंसलिंग शुरू हो सकेगी. साथ ही बीपीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड किये गये वाटरमार्क वाले कागजात और अन्य मूल प्रमाणपत्र साथ लेकर आने को कहा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुल इतने पदों के लिए होगी काउंसलिंग 

प्राथमिक स्तर: 21,911 पद

उच्च प्राथमिक स्तर: 16,989 पद

TGT: 15,250 पद

PGT: 12,195 पद

शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि सभी काउंसलिंग तिथियां और टाइम स्लॉट BPSC की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे, और अभ्यर्थियों को SMS के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों का नाम टाइम स्लॉट के अनुसार काउंटर पर खोला जाएगा.

ALSO READ: Muzaffarpur News: शिक्षा विभाग ने सभी BEO को दिया सख्त निर्देश, मीटिंग में इस डाटा के साथ हों शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें