22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर से जम्मूतवी जाने वाली मौर्यध्वज सहित कई ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट

Bihar Train News: मुजफ्फरपुर से जुड़ी रेलवे ट्रेनों के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जम्मूतवी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है.

Bihar Train News: मुजफ्फरपुर से जुड़ी रेलवे ट्रेनों के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जम्मूतवी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. इसके तहत कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कुछ का आंशिक समापन और समय में बदलाव किया गया है.

निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है

  • गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 19, 26 जनवरी और 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को रद्द की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस: यह ट्रेन 22, 29 जनवरी और 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च को रद्द की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस: यह ट्रेन 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को रद्द की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस: यह ट्रेन 07, 14, 21 और 28 फरवरी को रद्द की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस: यह ट्रेन 04 मार्च को रद्द की जाएगी.

आंशिक समापन वाली ट्रेनें

इसके अतिरिक्त, कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है, जिनमें गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस प्रमुख है. यह ट्रेन 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 और 27 फरवरी को जम्मूतवी के बजाय विजयपुर जम्मू स्टेशन पर आंशिक रूप से समापन करेगी.

इन ट्रेनों का भी रूट बदला

मुजफ्फरपुर से सूरत जाने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का 19 जनवरी से 02 मार्च तक समापन अब उधना स्टेशन पर किया जाएगा. यह ट्रेन उधना स्टेशन पर 17:10 बजे पहुंचेगी.
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव अब सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर होगा. यह ट्रेन उधना पर 07:55 बजे पहुंचेगी और 08:00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर अगले 48 घंटे में तोड़ सकते हैं अपना आमरण अनशन, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की नवीनतम स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और समय पर स्टेशन पर पहुंचे. रेलवे द्वारा समय-समय पर इन परिवर्तनों की जानकारी दी जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें