दरिया छपरा पोखर के समीप देर रात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरिया छपरा पोखर के समीप मंगलवार की देर रात बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक सवार कुरियर कर्मी कुणाल कुमार सिंह से पिस्तौल के बल पर नगदी, बाइक और लैपटॉप लूट लिया. 112 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और पीड़ित को सीएचसी भेजवाया. पीड़ित कुरियर कर्मी ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गुरुवार शाम थाने में लिखित शिकायत दी. पीड़ित नकटा निवासी कुरियर कर्मी ने बताया कि वह मोतीपुर महना रोड स्थित कार्यालय से बाइक से घर लौट रहा था. तभी दरिया छपरा गांव के समीप पोखर के पास एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पीछा कर रोक लिया और पिटाई करने लगे. जब विरोध करना चाहा तो देसी पिस्तौल से सिर पर मार दिया, जिससे उसके सिर से खून गिरने लगा और वह जमीन गिर गया. इसी बीच अपराधी उसकी बाइक, नगदी 6200 रुपये और लैपटॉप लेकर भाग निकले. इसके बाद राहगीरों ने उसे घर पहुंचाया. घर पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि लिखित शिकायत दी गयी है़ उस आलोक में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है