जैतपुर थाना के रेवा रोड में पोखरैरा गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में पोखरैरा गांव स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप घोड़परास के झुंड की चपेट में आने से एक बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल-112 पुलिस को दी. पुलिस ने जख्मी को सीएचसी सरैया लाया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव निवासी मो समीर (22) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मो समीर अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान एनएच-722 पर दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप 10-12 घोड़परास का एक झुंड अचानक सड़क पार करने लगा. तभी बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया और जख्मी हो गया. सड़क दुर्घटना में जख्मी समीर का पैर टूट गया, जिसे सीएचसी सरैया लाया गया. स्थिति की नजाकत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है