15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपहां में बाइक सवार को बस ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी

झपहां में बाइक सवार को बस ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी

=मृतक की नहीं हुई पहचान, जख्मी की हालत गंभीर=औराई के मटिहानी का रहने वाला है जख्मी मनाेहर

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर झपहां के पास बुधवार की देर शाम एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से रौंद दिया. जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही दूसरे को जख्मी अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी पहचान औराई थाना क्षेत्र के मटिहानी निवासी मनोहर कुमार के रूप में हुई है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सीतामढ़ी की ओर जा रहे थे. इसी बीच झपहां के पास सामने से एक तेज गति के बस ने दोनों को कुचल दिया. बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी को अस्पताल पहुंचायी. वही बस लेकर चालक फरार हो गया. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी से ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है. बता दें कि तीन दिन पहले भी झपहां में एक सरकारी बस ने सामने से बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था. जिसमें से एक की मौत हो गयी थी. मृतक सीतामढ़ी का रहने वाला था. ====

जनवरी से अब तक जिले में 234 सड़क दुर्घटनाएं, सबसे अधिक मोतीपुर में

=जनवरी से अब तक जिले में 234 सड़क दुर्घटनाएं, इसमें 175 गंभीर=अब तक आये आवेदन में 25 प्रतिशत मामलों में रिपोर्ट लंबित= सबसे अधिक दुर्घटनायें मोतीपुर थाना क्षेत्र में 25

मुजफ्फरपुर.

जिले में जनवरी से अब तक जिले में कुल 234 सड़क दुर्घटनाएं घटी, जिसमें 175 दुर्घटना गंभीर थी. इन मामलों में ऑनलाइन रिपोर्ट आइरेड वेबसाइट पर अपलोड होती है. जिसमें अब तक 271 आवेदन आये है, जिसमें से 25 प्रतिशत (70) मामलों में रिपोर्ट लंबित है. सड़क दुर्घटना वाले मामलों में रिपोर्ट लंबित होने से पीड़ित पक्ष को मुआवजा भुगतान में विलंब होता है. इसको लेकर पीड़ित पक्ष को परेशानी होती है. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर भी मुआवजा भुगतान के संबंध में आगे की कार्रवाई की होती है. जिन मामलों में ठोकर मारने वाले वाहन का पता नहीं चलता उसमें दो लाख रुपये मुआवजा भुगतान होता है. वहीं जिन मामलों में वाहन की पहचान हो जाती है, ऐसे मामले में प्रमंडल स्तर पर जिला में गठित ट्रिब्यूनल में सुनवाई के बाद पीड़ित पक्ष को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई होती है. वेबसाइट पर थाना स्तर पर तैयार रिपोर्ट में सबसे अधिक 25 गंभीर सड़क दुर्घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुई है. इसके बाद अहियापुर थाना क्षेत्र में 19, सरैया थाना क्षेत्र में 16 गंभीर सड़क दुर्घटनाएं घटी है. बताते चले कि सड़क सुरक्षा की बैठक में सड़क दुर्घटना वाले इलाकों में ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर सुरक्षात्मक उपाये को लेकर कार्रवाई की जाती है. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि लंबित आवेदन की रिपोर्ट शीघ्र अपडेट करने लिए कहा गया है. ताकि आवेदन के निष्पादन में तेजी आये.

थाना व गंभीर दुर्घटना की संख्या- मोतीपुर : 25- अहियापुर : 19- सरैया : 16- कांटी थर्मपावर : 12- साहेबगंज : 11- करजा : 9- बरूराज : 8- मीनापुर : 7- सदर : 6- रामपुरहरि : 6- पारू : 6- गायघाट : 5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें