– 12 से दो बजे तक होगी परीक्षा, सभी परीक्षा कक्ष में लगाये जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
मुजफ्फरपुर.
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जायेगा. इसको लेकर जिले में कुल 42 केंद्र बनाये गये हैं. एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक यह परीक्षा ली जायेगी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा को लेकर विशेष दिशानिर्देश जारी किया है. कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर सभी कमरों में मोबाइल जैमर व सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जायेगा. परीक्षार्थियों को समय की जानकारी मिल सके इसको लेकर दीवाल घड़ी लगी रहेगी. केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा. परीक्षा समिति के सचिव ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने काे लेकर आदेश दिया है. जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है.इन संस्थानों को बनाया गया परीक्षा केंद्र :
मुखर्जी सेमिनरी, आबेदा उच्च विद्यालय, विद्या बिहार उच्च विद्यालय, चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया बालिका उवि., एमडीडीएम कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, महिला शिल्प कला बालिका उवि., महिला शिल्प कला महाविद्यालय, लंगट सिंह काॅलेज, डीएन हाई स्कूल, नीतीश्वर महाविद्यालय, राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, बीबी कालेजिएट, रामेश्वर सिंह महाविद्यालय, सेकरेट हार्ट स्कूल मालीघाट, राजकीय जिला स्कूल, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तुर्की, एलएनटी कॉलेज, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, नथुनी भगत सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, डाॅलफिन पब्लिक स्कूल मालीघाट, रेजोनेन्स इंटरनेशनल स्कूल खबड़ा, क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल विद्यालय धर्मदेव माधोपुर सुस्ता, लाइसियम इंटरनेशनल स्कूल, प्रिस्टाइन चिल्ड्रेंस स्कूल, एसआरटी पब्लिक स्कूल संजय सिनेमा रोड, डीएवी बखरी, डीएवी खबरा, डीएवी मालीघाट, शेमफोर्ड स्कूल. फ्यूचरिस्टिक स्कूल, प्रभात तारा बालिका उवि., प्रभात तारा, होली मिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, सेंट जेवियर्स स्कूल आदर्श ग्राम कोल्हुआ, सन साइन प्रेप पब्लिक स्कूल, साइ मिलिनियम स्कूल़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है