21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: एलएलबी में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, कुल 1260 सीटों पर होगा नामांकन

BRABU: बीआरएबीयू ने एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है. विद्यार्थी 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे.

BRABU: बीआरएबीयू ने एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है. विद्यार्थी 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन लेने के बाद प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कॉलेजों मे जो छात्र आवंटित किए जाएंगे. उन्हीं का नामांकन लेना है.

विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार नामांकन

कॉलेजों में निर्धारित सीटों की संख्या और फी का विवरण भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. सभी कॉलेजों को मिलाकर एलएलबी और प्री लॉ में कुल 1260 सीटें निर्धारित हैं. कॉलेजों को कहा गया है कि वे निर्धारित शुल्क ही छात्र-छात्राओं से लेंगे. बता दें कि कई महीने से छात्र-छात्राएं एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार केंद्रीकृत नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. पिछले सत्र में भी केंद्रीकृत प्रक्रिया हुई थी, लेकिन तबतक कई कॉलेजों ने अपने स्तर से ही छात्रों का नामांकन ले लिया था. इस वर्ष विश्वविद्यालय ने आवंटित विद्यार्थियों का ही नामांकन लेने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़े: बिहार शिक्षक नियुक्ति: अब तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का मिलेगा मौका

इस प्रकार होगा कॉलेज का फी

एसकेजे लॉ कालेज में एलएलबी और प्री लॉ के लिए 300-300 सीटें निर्धारित हैं. दोनों ही कोर्स के लिए छात्रों को प्रति वर्ष 42-42 हजार रुपये फी देने होंगे. एमएस लॉ काॅलेज मोतिहारी में एलएलबी के लिए 120 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. इस कॉलेज में प्रतिवर्ष 12,500 रुपये फी लिया जाएगा. आरपीएम लॉ कॉलेज में एलएलबी के लिए निर्धारित 180 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसके लिए 38 हजार रुपये फी निर्धारित है. इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में एलएलबी की 60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसका फी 37,500 रुपये प्रति वर्ष होगा. श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में एलएलबी के लिए 120 सीटें और प्री लॉ के लिए 120 सीटें हैं. एलएलबी के लिए 37,500 और प्री लॉ के लिए 32,500 रुपये फी प्रतिवर्ष देना होगा. एलएलबी कोर्स तीन वर्षों का और प्री लॉ कोर्स पांच वर्षों का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें