16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: स्नातक तीसरे वर्ष के छात्रों को मिला सुनहरा मौका, इन विषयों की करेंगे अब पढ़ाई

BRABU: मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय सेमेस्टर का सिलेबस जारी कर दिया गया है. सिलेबस में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स, एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स और स्किल एनहांसमेंट कोर्स में बास्केट से विषयों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है.

BRABU: मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय सेमेस्टर का सिलेबस जारी कर दिया गया है. सिलेबस में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स, एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स और स्किल एनहांसमेंट कोर्स में बास्केट से विषयों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है. तृतीय सेमेस्टर में सोशल साइंस, साइंस, ह्युमिनिटीज और कॉमर्स संकाय के सभी स्टूडेंट्स को एबिलिटी इन्हांसमेंट में एक समान डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई करनी होगा.

21 विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं

चारों संकाय में मेजर और माइनर कोर्स में प्रथम और द्वितीय वर्ष में चुने हुए विषय लेना होगा. मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स में ह्युमिनिटीज के स्टूडेंट्स एटमोस्फियरिक एंड स्पेस साइंस, स्पोर्ट्स साइंस, हिस्ट्री एंड फिलॉसफी ऑफ साइंस, केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ समेत 21 विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके स्किल इन्हांसमेंट कोर्स में रंगमंच, रचनात्मक लेखन, कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ, स्टैटिकल साॅफ्टवेयर पैकेज, विजुअल कम्युनिकेशन एंड फोटोग्राफी और पर्सनल फाइनेंशियल प्लानिंग जैसे कोर्स की पढ़ाई करनी है.

मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स में 25 विषयों का विकल्प

सोशल साइंस संकाय में मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स में 25 विषयों का विकल्प मिलेगा. इसमें ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एक्वेंटेंस ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉपिक एप्लायंसेस, हार्टिकल्चर प्रैक्टिसेस जैसे कोर्स शामिल हैं. वहीं स्किल इन्हांसमेंट में कुल छह विषयों का विकल्प मिलेगा. साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स में 25 विषयों का विकल्प दिया गया है. इसमें एकाउंटिंग, पीके एंड जैनिज्म, पर्सियन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और स्किल एनहांसमेंट कोर्स में ग्रैफिक डिजाइन एंड एनीमेशन, विजुअल कम्युनिकेशन एंड फोटोग्राफी और प्रोसपैक्टिंग ई.वेस्ट फॉर सस्टेनेबिलिटी समेत पांच कोर्स को बास्केट में शामिल किया गया है.

कॉमर्स के स्टूडेंट्स को एमडीसी में सबसे अधिक 31 विषयों का विकल्प

काॅमर्स के स्टूडेंट्स को मल्टी डिसिप्लिनरी में सर्वाधिक 31 विषयों का विकल्प मिलेगा. इसमें साइंस, सोशल साइंस, ह्युमिनिटीज के विषयों को भी पढ़ने का मौका मिलेगा. स्किल एनहांसमेंट कोर्स में कॉमर्स के स्टूडेंट्स को सस्टेनेबल इको टूरिज्म एंड एंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई करायी जाएगी. इसके साथ ही विजुअल कम्युनिकेशन एंड फोटोग्राफी समेत छह कोर्स को इसमें शामिल किया गया है.

चतुर्थ सेमेस्टर का सिलेबस भी बनकर तैयार

विश्वविद्यालय ने तृतीय के साथ ही सीबीसीएस के अनुसार चतुर्थ सेमेस्टर का भी सिलेबस तैयार कर लिया है. इसमें भी विभिन्न कोर्स में बास्केट में विषयों का विकल्प तैयार कर लिया गया है. कुलपति के आदेश के बाद शीघ्र ही इसे भी जारी कर दिया जाएगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में लूटपाट करनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार, कैमरा के साथ मोबाइल भी बरामद

दो महीने में पूरा करना होगा कोर्स, नवंबर में प्रस्तावित है परीक्षा

विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नवंबर में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा और जनवरी में उसका परिणाम प्रस्तावित है. ऐसे में विश्वविद्यालय के पास अब दो महीने का ही समय रह गया है. इस अवधि में नये सिलेबस को पूरा करना होगा. यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी चुनौती होगी. विवि की ओर से कहा गया है कि सिलेबस को पूरा करने और सत्र विलंब न हो इसको लेकर कॉलेजों में विशेष और ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जायेंगी.

ये भी देखें : Monkey Pox Virus को लेकर बिहार में अलर्ट, एयरपोर्टों पर डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें