वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में हुई. इसमें नौ महाविद्यालय के 56 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि महेंद्र प्रसाद निदेशक शारीरिक शिक्षा एलएस कॉलेज, मनीष कुमार संयुक्त सचिव तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह, कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा, प्रो ओंकेश्वर, प्रो बीके यादव, प्रो अजय, प्रो दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रो रंजन, तकनीकी पदाधिकारी लालबाबू सिंह, मो वाजिद अली मौजूद थे.ये रहा रिजल्ट
– 57 किलोग्राम भर वर्गप्रथम : रवीश कुमारद्वितीय : अमर कुमारतृतीय : विक्की कुमार- 61 किलोग्राम भार वर्गमो एहसान
सत्यम कुमारसंदीप साहनी– 65 किलोग्राम भार वर्ग
दिलीप कुमारअमन कुमाररौनक कुमार- 70 किलोग्राम भार वर्गकुणाल कुमार यादव
झूलन पासवानरंजय कुमार
– 74 किलोग्राम भार वर्गउत्तम कुमारआदित्य कुमार धनराजमन्नु कुमार
– 79 किलोग्राम भार वर्गरितेश यादवविशाल ठाकुर
राजेश कुमार- 86 किलोग्राम भार वर्गतनवीर आलम– 92 किलोग्राम भार वर्ग
रामबाबू कुमारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है