21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू का त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू के साथ एमओयू

बीआरएबीयू का त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू के साथ एमओयू

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू व त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल के बीच एमओयू किया गया है. त्रिभुवन विवि के कुलपति प्रो केशर जे बराल व बीआरएबीयू के वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये. काठमांडू में सेंटर फॉर इंटरनेशन रिलेशन के निदेशक प्रो बिनोद जोशी व बीआरएबीयू के आइक्यूएसी निदेशक प्रो कल्याण कुमार झा का इस समझाैते में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.

विवि के बीच समन्वयन का कार्य त्रिभुवन विवि के सहायक प्राध्यापक डॉ मंचला झा व बीआरएबीयू हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुशांत कुमार ने किया. इस एमओयू के अंतर्गत शोध एवं अकादमिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग, क्षमता निर्माण, शिक्षक व विद्यार्थी के मध्य सहयोग, सेमिनार, कार्यशाला, पुस्तकालय, करिकुलम विकास में सहयोग पर सहमति बनी है. कुलपति प्रो दिनेश कुमार राय ने इस अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के मध्य शोध व अध्ययन की दिशा में सहयोग के रास्ते खुलेंगे. इस समझौता के साथ ही बीआरएबीयू का तीन दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें