12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में कन्या उत्थान योजना के लिए छात्राओं को मिलेगा मौका, जानें कैसे

BRABU बिहार विश्वविद्यालय से सत्र 2021-24 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं अब कन्या उत्थान योजना का लाभ उठा सकेंगी. हालांकि, ऑनलाइन अंकपत्र में सीरियल नंबर की कमी के कारण छात्राओं का डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रहा था.

BRABU बिहार विश्वविद्यालय से सत्र 2021-24 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं अब कन्या उत्थान योजना का लाभ उठा सकेंगी. हालांकि, ऑनलाइन अंकपत्र में सीरियल नंबर की कमी के कारण छात्राओं का डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रहा था. अब इस समस्या का समाधान करने के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन अंकपत्र पर सीरियल नंबर जारी करने का निर्णय लिया है, ताकि छात्राओं का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा सके और उन्हें योजना का लाभ मिल सके.

सीरियल नंबर के बिना डेटा अपलोड की समस्या

BRABU बिहार विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-24 के परिणाम पिछले महीने घोषित किए थे. लेकिन, ऑनलाइन अंकपत्र में सीरियल नंबर नहीं होने के कारण छात्राओं का डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रहा था. यह समस्या छात्राओं के लिए काफी गंभीर बन गई थी, क्योंकि बिना सीरियल नंबर के वे कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रही थीं.

अंकपत्र पर सीरियल नंबर जारी करने का निर्णय

अब, विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि ऑनलाइन अंकपत्र पर ही सीरियल नंबर जारी किया जाएगा. इसके बाद, कॉलेज में अंकपत्र की हार्डकॉपी भेजी जाएगी और उस पर वही सीरियल नंबर दर्ज रहेगा. इससे छात्राओं का डेटा पोर्टल पर आसानी से अपडेट हो सकेगा, और वे कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी.

31 जनवरी तक डेटा अपलोड होगा

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने बताया कि सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के तहत दिसंबर 2024 तक जिन परीक्षाओं का परिणाम आ चुका है. उनका डेटा 31 जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और विश्वविद्यालय स्तर पर सत्यापन किया जाएगा. इस समय सीमा के भीतर छात्राओं का डेटा अपलोड कर उन्हें योजना का लाभ दिलवाया जाएगा.

ये भी पढ़े: बिहार में स्टार्ट-अप से अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका, सरकार देगी 10 लाख तक की मदद

छात्राओं के लिए राहत का समय

डॉ. पासवान ने कहा कि ऑनलाइन अंकपत्र पर सीरियल नंबर जारी करने के बाद ही छात्राओं का नाम पोर्टल पर जुड़ पाएगा. यह कदम छात्रों के लिए राहत का कारण बनेगा, क्योंकि हर रोज़ दर्जनों छात्राएं सीरियल नंबर की कमी के कारण विश्वविद्यालय पहुंचकर शिकायत कर रही थीं. अब उनकी समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा, और वे कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें