Chhath Pooja: बिहार के मुजफ्फरपुर में इस बार छठ में करीब एक लाख मिट्टी के हाथी सेट बाजार में लाया गया है. इसके अलावा दूसरे शहरों में भी हाथी की आपूर्ति की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार शहर में मिट्टी के हाथी की खरीदारी हो रही है. प्लेन हाथी बाजार में 250 और नक्काशी वाला हाथी 2000 तक बाजार में उपलब्ध है.
शहर के बाजार से भी इसकी अच्छी डिमांड
ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगर शहर के अलावा अन्य जिलों में हाथी का कारोबार कर रहे हैं. यहां का बना हाथी दरभंगा, मधुबनी के अलावा नेपाल तक पहुंच रहा है. शहर के बाजार से भी इसकी अच्छी डिमांड हो रही है. फिलहाल हाथी की होलसेल बिक्री हो रही है. दिवाली के दूसरे दिन से इसकी खुदरा बिक्री शुरू होगी.
ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा दरभंगा एयरपोर्ट, विश्व का कोई भी बड़ा जहाज कर सकेगा लैंड
मिट्टी का हाथी सेट तैयार करने वाले प्रह्लाद पंडित ने क्या कहा
मिट्टी का हाथी सेट तैयार करने वाले प्रह्लाद पंडित ने कहा कि फर्मा पर मिट्टी के हाथी का निर्माण किया जाता है. हमलोग दुर्गा पूजा से ही हाथी बना रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों का निर्माण होता है. हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में ही बनाया जाता है. इस बार छठ पर हाथी की अच्छी डिमांड है. हाथी सेट में दो कोसिया, ढक्कन और दीप सेट होता है, जिसकी आपूर्ति हमलोग कर रहे हैं.