22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 से, शामिल होंगे 17 हजार स्टूडेंट

सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 से, शामिल होंगे 17 हजार स्टूडेंट

मुजफ्फरपुर.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी शनिवार से शुरू होगी. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक संचालित होगी. इन परीक्षाओं को लेकर जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि वे संबंधित स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. 10वीं में 12,000 और 12वीं में 5000 स्टूडेंट्स परीक्षा शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गयी है. बोर्ड की ओर से जारी किए गए, इन दिशा-निर्देशों में स्कूलों और स्टूडेंट्स दोनों को ही इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं. नोटिस के अनुसार, स्कूलों से कहा गया है कि यूएफएम के दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. साथ ही, स्टूडेंट्स और अभिभावकों को परीक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दें. साथ ही स्टूडेंट्स को इस बारे में भी याद दिलाएं कि, वे परीक्षा केंद्र में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु न लेकर जाएं.

नियमित स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ आइकार्ड अनिवार्य

दोनों ही परीक्षाएं एक पाली में सुबह 10:30 बजे से शुरू होेंगी. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी रेगुलर स्टूडेंट्स को सीबीएसइ बोर्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आइडी कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड से जारी एडमिट कार्ड के साथ मान्यताप्राप्त प्राप्त फोटो पहचान पत्र होना चाहिए. सभी स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस में ही परीक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़ों के साथ बोर्ड परीक्षा में भाग लेने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों को कहा गया है कि वे समय पर केंद्र पर पहुंच जाएं. निर्धारित समय के बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

सीसीटीवी से होगी मॉनिटरिंग, फ्रिशकिंग भी होगी

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व परीक्षार्थियों की फ्रिशकिंग की जाएगी. डिजिटल वॉच समेत किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर आने पर पूरी तरह पाबंदी लगायी जाएगी. इसके अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों को गाइडलाइन अलग से भेजा जाएगा. परीक्षा में एडमिट कार्ड, वैध आइडी, स्कूल आइडी के अतिरिक्त पारदर्शी पानी का बोतल, एनालॉग घड़ी, स्टेशनरी सामान जैसे पारदर्शी पाउच, पेंसिल बॉक्स, पेन, स्केल आदि ले जाने की छूट रहेगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय खरौना, सनसाइन प्रेप हाई स्कूल, द जैंतपुर स्कूल माड़ीपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी, संत जेवियर्स स्कूल रमना, डीएवी पब्लिक स्कूल कांटी, चंद्रशील विद्यापीठ कांटी, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, हाेली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल दिघरा, डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट, प्रभात तारा स्कूल चक्कर मैदान, माउंट लिटेरा जी स्कूल, एशियन स्कूल, मदर टेरेसा विद्यापीठ मुशहरी और एसआरटी बोध विहार चमरुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें