-तापमान में उतार-चढ़ाव से वायरस का संक्रमण, बीमार पड़ रहे लोग -बुखार व डायरिया बन गया आम बीमारी, ओपीडी में मरीजों की भीड़ मुजफ्फरपुर.मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण वायरस जनित बीमारी आम हो गयी है. इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी व गिरावट बीमारियों की वजह बन रहा है. अधिकांश वायरस जनित बुखार व डायरिया से ग्रस्त हैं. सरकारी व निजी अस्पताल के ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या एक सप्ताह से ज्यादा बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में इन दिनों रोज 100 से 150 मरीज बुखार से पीड़ित होकर पहुंचते हैं. वहीं रोटावायरस के कारण डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. बच्चे इस बीमारी से अधिक पीड़ित हो रहे हैं. केजरीवाल व एसकेएसमीएच के शिशु विभाग के ओपीडी में रोज पेट दर्द और उल्टी से पीड़ित 200 से अधिक बच्चों का इलाज हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इस सीजन में वायरल फ्लू का प्रकोप बढ़ जाता है. गर्मी व बरसात में वायरस हवा से फैलता है. जिससे अधिकांश बीमार पड़ जाते हैं. वायरस से फैलने वाला फ्लू चार-पांच दिन में ठीक हो जाता है. इसके लिए किसी तरह के एंटीबायोटिक की जरूरत नहीं होती. यदि बुखार इससे अधिक समय तक रहे तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिये. वायरस जनित रोगों से बचाव – साफ-सफाई का ध्यान रखें – आसपास गंदगी नहीं रहने दें – हमेशा स्वच्छ पानी पीएं – बच्चों को उबला हुआ पानी ठंडा कर दें – बाहर की तली-भुनी चीजें नहीं खाएं – रोज स्नान करें और शरीर की सफाई पर ध्यान दें ,- सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित व्यक्ति से दूर रहें —– गर्मी व बरसात के सीजन में वायरस जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे समय में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए खान-पान में विशेष सावधानी बरतनी चाहिये. बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिये. वायरस जनित बीमारियों का खतरा उन्हें सबसे अधिक रहता है. – डॉ शेखर सुमन, एसकेएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है