पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला की शुरुआत
आदर्श उम विद्यालय के छात्रों का सहभागमुजफ्फरपुर.
बीएमपी कंपाउंड स्थित आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सबेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान में पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला की शुरुआत की गयी. नाट्य कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में प्रभात रंजन, अविनाश, एसके पांडेय, अमित, श्वेता यादव, पिंकी, शशि किरण, हिना परवीन व संजय यादव ने अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नाटक प्रशिक्षण जरूरी है. इसे नियमित रूप से समय-समय पर विद्यालय में होते रहना चाहिए. रंगकर्मी सह कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने प्रशिक्षक के रूप में बच्चों को अभिनय की बारीकी सिखायेंगे. उन्हें शारीरिक भाषा, नौ रस, चेहरे के भाव, थियेटर एक्सरसाइज के साथ वाचिक अभिनय व सांस का अभ्यास करायेंगे. इस मौके पर शशि, श्रेया, रोशनी, तृप्ति, आर्यन, खुशी,आयुषी, पिंकी, तुलसी, प्रिया, आकृति, प्रत्यूष राज, अंशु, प्रशांत, अभिमन्यु सहित अन्य छात्र मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक व कार्यशाला संरक्षक कृष्णा कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है