Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को जिले भर से आए सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) की कार्यशैली के विरोध में जमकर हंगामा किया. सीएचओ ने नारेबाजी भी की. महिला सीएचओ ने डीपीएम पर आरोप लगाया कि वे बैठक में अभद्र और गाली-गलौज वाली भाषा का प्रयोग करते हैं. साथ ही वे महिला सीएचओ पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी करते हैं. जिस कारण सभी कर्मी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है.
कड़ी कार्रवाई की मांग
डीपीएम की कार्यशैली को लेकर सैकड़ों सीएचओ आज सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन को आवेदन देकर डीपीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई. महिला सीएचओ ने कहा कि अगर डीपीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे महिला आयोग भी जाएंगी.
सीएचओ ने दिया आवेदन
सीएचओ द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि डीपीएम मुजफ्फरपुर द्वारा वीसी मीटिंग एवं डीएचएस मीटिंग में सभी सीएचओ को अभद्र एवं असभ्य शब्दों का प्रयोग करते हुए संबोधित किया जाता है. महिला सीएचओ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए व्यक्तिगत टिप्पणी भी की गई है, जो अत्यंत निंदनीय है तथा महिला सीएचओ के लिए अत्यंत शर्मनाक है. डीपीएम के इस प्रकार के व्यवहार के कारण महिला कर्मचारी (सीएचओ) मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं तथा सभी सीएचओ उनके साथ कार्य करने में सहज महसूस नहीं कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, जानिए कल आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
क्या बोले सिविल सर्जन
पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि सीएचओ द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें डीपीएम के बातचीत के लहजे को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.