-सिटी एसपी ने कहा क्राइम के हॉट- स्पॉट को चिह्नित करके होगी कार्रवाई
-क्राइम डिटेक्शन व पेडिंग कांडों के निष्पादन रहेगी प्राथमिकता-शहरी थानेदारों के साथ बैठक करके कई बिंदुओं पर दिया निर्देशमुजफ्फरपुर.
सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने गुरुवार को शहरी थानेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने थानेदारों से क्राइम के हॉट – स्पॉट को चिह्नित करके कार्रवाई करने को कहा गया है. सिटी एसपी ने सभी शहरी थानेदारों से उनके थाना क्षेत्र के वैसे स्पॉट जहां आपराधिक घटनाएं होती हैं, इसकी जानकारी ली. इसके साथ- साथ उन थाना क्षेत्र में किस तरह का आपराधिक गिरोह सक्रिय है. कौन- कौन से वांटेड अपराधी बाहर चल रहे हैं, इन सभी बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया है कि पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग होनी चाहिए. शहर में मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं. पेडिंग कांडों के निष्पादन को लेकर सभी आइओ की जिम्मेवारी तय करें. अगर कोई घटना होती है तो उसका डिटेक्शन जरूरी है, लेकिन, थानेदारों को यह भी ध्यान रखना है कि इस दौरान कांडों का निष्पादन में देरी ना हो.सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि जिले में योगदान देने के बाद वे सभी शहरी थानेदारों के साथ बैठक की है. उनको कुछ बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है. क्राइम कंट्रोल व पेंडिंग कांडों का डिस्पोजल करना उनकी प्राथमिकता होगी. सभी थाना क्षेत्र के क्राइम के हॉट स्पॉट को चिन्हित करके विशेष रणनीति के तहत आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है