-जिला स्तरीय बैठक में प्राय: अनुपस्थित रहने पर डीएम ने किया शोकॉज
मुजफ्फरपुर.
जिला स्तरीय बैठक में प्राय: अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्य के निष्पादन में उदासीनता बरतने को लेकर एनएचएआइ छपरा के परियोजना निदेशक (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) से डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्पष्टीकरण पूछा है. कहा है कि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध करायें. शिकायत है कि सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक में लगातार अनुपस्थित रहते हैं.विभागीय कार्य में अभिरूचि नहीं लेने के कारण आपके विरूद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाये. 25 अक्टूबर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वह अनुपस्थित थे. इससे पूर्व की कई बैठकों में भी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे. जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के प्रभावी नियंत्रण को लेकर गठित सड़क सुरक्षा समिति के वह सदस्य है. इसके अलावा 29 अक्टूबर को भी प्रोजेक्ट मॉनेटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित थे. एनएचएआइ छपरा के अधीन निर्माणाधीन परियोजना की प्रगति के बारे में उनके प्रतिनिधि से पूछे जाने पर उनके द्वारा अद्यतन जानकारी नहीं दी गयी. इस कारण उक्त परियोजना के प्रगति की समीक्षा नहीं हो पायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है