21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधोपुर सुस्ता में रास्ता विवाद में नोकझोंक, तनाव

माधोपुर सुस्ता में रास्ता विवाद में नोकझोंक, तनाव

प्रतिनिधि, मनियारी

नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता के दुर्गा स्थान के समीप रविवार को एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने वार्ड एक के निवासी दो सौ से अधिक महादलित परिवारों का एकमात्र आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया. इससे महादलित परिवारों का गुस्सा फूट पड़ा़ इसके बाद काफी संख्या में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये. तनाव को देख ग्रामीणों ने विवाद की सूचना पुलिस को दी़ मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने मामले की छानबीन की और बाधित रास्ते को खोलने को कहा गया. वहीं एक पक्ष के लोग अपनी तरफ फैसला नहीं आते देख पुलिस पदाधिकारी को भीड़ आगे धकेल दिया. दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देख इसकी सूचना थानेदार को दी गयी. थानेदार ने विवाद की सूचना बीडीओ व सीओ को दी़ इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानेदार को एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने बताया कि बाप-दादा के जमाने से हम सभी दो सौ से अधिक परिवारों का आने-जाने का एकमात्र रास्ता यही है़ लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने दुर्गापूजा के समय ही गाना को लेकर हुए विवाद के बाद रास्ता बंद करने की धमकी दे रहे थे, जिसे आपस में सुलझा लिया गया था. रविवार को असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर हम सभी परिवारों का रास्ता बाधित कर रास्ते पर झोपड़ी बना दी गयी है.

दोनों पक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

थानेदार देवव्रत कुमार ने दोनों पक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए समझा-बुझाकर शांत कराया और बाधित रास्ते को चालू कराया. उसके बाद कुढ़नी बीडीओ-सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनो पक्षों से बात की़ साथ ही दोनों पक्षों के शिष्टमंडल को सोमवार को थाना पर पहुंचकर बीडीओ-सीओ की मौजूदगी में अपना पक्ष रखने को कहा गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग शांत हुए और अपने घर चले गये. वहीे तनाव को देखकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. थानेदार ने पुलिस बल पर हमला करने से इनकार किया है़ कहा कि मामूली नोकझोंक हुई है. दोनों पक्षों में रास्ता विवाद को लेकर तनाव था, जिसे समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया. बाधित रास्ते को चालू करा दिया गया है़ वहीं दोनों पक्षों को बात करने के लिए सोमवार को थाने पर बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें