CM Nitish Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के चौथे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर आएंगे. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम पर संशय भी है. देर रात तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी. इधर, कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में एक हजार पुलिस के जवान और 350 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसमें एक दर्जन डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर हैं. वही 300 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. एनएच पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ग्रामीण इलाके से चौकीदार को बुला लिया गया है. शहर के चप्पे चप्पे पर सिपाही की तैनाती की गयी है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
सीएम नरौली में हेलीकॉप्टर से करेंगे लैंड
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सबसे पहले मुसहरी के नरौली पंचायत में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे. वहां 30 करोड़ की लागत से निर्मित बृहत आश्रय स्थल समेत करीब 400 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिले वासियों को देंगे. उसके बाद बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना करेंगे. इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घिरा रामपुर साह स्थित हेलीपैड पर उतर कर मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण की प्रगति का मुआयना करेंगे.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दोपहर 3.35 बजे पटना के लिए निकलेंगे सीएम
उसके बाद रामदयालु नगर आरओबी और मुजफ्फरपुर बरौनी फोरलेन के कार्य का निरीक्षण और कटरा में बागमती नदी पर प्रस्तावित हाई लेवल पुल और गरहा, हथौड़ी, बभनगामा पथ का प्रेजेंटेशन देखेंगे. वहां से गोबरसही स्थित रेलवे ऊपरी पुल के स्थल निरीक्षण करते हुए सर्किट हाउस आयेंगे. सर्किट हाउस में कुछ लोगों से मिलने के बाद समाहरणालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से पटना के लिए दोपहर बाद 3.35 बजे निकल जाएंगे.
नरौली में तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री नीतीश के नरौली आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल वृहद आश्रय गृह, हेलीपैड सहित पंचायत सरकार भवन तक सड़क की दोनों ओर बांस-बल्ले से घेर दिया गया है, ताकि वाहनों को आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं हो. गुरुवार शाम से ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते के अधिकारियों ने क्षेत्र को घेरे में ले लिया. चप्पे-चप्पे की मेटल डिटेक्टर से जांच की. साथ ही डीएम एवं एसएसपी ने भी अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था को जांचा-परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.