वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में नगर निगम से सप्लाई होने वाले पानी के पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत बढ़ गयी है. 15-20 शिकायतें रोजाना आ रही है, जिसे ठीक करने में नगर निगम का जलकार्य शाखा हांफ रहा है. इस कारण पानी की बर्बादी लगातार हो रही है. सबसे ज्यादा पाइपलाइन में लीकेज की शिकायत स्मार्ट सिटी से चल रहे निर्माण वाले एरिया से मिल रही है. माड़ीपुर के बटलर रोड में राधा कृष्ण मंदिर के सामने मेन रोड किनारे कई महीने से लीकेज है, जिसकी मरम्मत नहीं होने के कारण 24 घंटे पानी बर्बाद होते रहता है. इसके अलावा लक्ष्मी चौक सोडा गोदाम के समीप, गली नंबर पांच संजय सिनेमा रोड, सिकंदरपुर हनुमान मंडल के पीछे, ब्रह्मपुरा बढई टोला, अखाड़ाघाट रोड, सिकंदरपुर रानी सती मंदिर के समीप, सरैयागंज टावर पंकज मार्केट श्याम मंदिर गली, ब्रह्मपुरा झिटकहिया माई स्थान वाली गली, आदर्श विहार मंदिर गोपाल जी लेन आदि जगहों से शिकायत मिली है. जहां, पाइपलाइन में लीकेज के कारण लगातार पानी की बर्बादी हो रही है. लेकिन, जल कार्य शाखा इन जगहों पर पेयजल समस्या को दूर करने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है