-टीआरइ-3 व सक्षमता परीक्षा-2 के सफल अभ्यर्थी आयेंगे-डीआरसीसी में बने पांच काउंटर, कर्मचारियों की तैनाती
मुजफ्फरपुर.
डीआरसीसी में बीपीएससी से आयोजित टीआरइ-3 व बिहार बाेर्ड की ओर से आयाेजित सक्षमता परीक्षा-2 के सफल अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से शुरू हाेगी. इसके लिए पांच काउंटर बने हैं. वहीं एक अतिरिक्त काउंटर अभ्यर्थियाें की उपस्थित दर्ज करने के लिए बनाया गया है. सभी काउंटर पर 3-3 कर्मियाें की प्रतिनियुक्ति हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की ओर से काउंसिलिंग के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. बताया कि 30 दिसंबर काे सुबह 8 बजे से काम खत्म हो जाने तक प्रतिनियुक्ति रहेगी. सभी काउंटर पर कार्यालय लिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर व सत्यापन के लिए प्रखंडस्तरीय कर्मी लगाये गये हैं. डाटा इंट्री कर्मी संबंधित शिक्षकाें के अपलाेडेड प्रमाण पत्राें का मिलान संबंधित लिपिक के समक्ष करेंगे.संशोधित हुआ था शिड्यूल
विभाग ने पहले 9 से 31 दिसंबर तक काउंसिलिंग डेट तय की थी. इस बीच बीपीएससी की ओर से विद्यालय अध्यापक का परिणाम समय से जारी नहीं हो सका. इसकी वजह से शिड्यूल में संशोधन किया गया. संशाेधित शेड्यूल के अनुसार 20 दिसंबर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई.जिसमें प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकाें की काउंसेलिंग पूरी हाे गयी है. अब विद्यालय अध्यापक व विशिष्ट शिक्षकाें की काउंसेलिंग हाेनी है.शिक्षकाें की जिले में ही हाेगी काउंसेलिंग
मुजफ्फरपुर में डीआररसीसी को काउंसिलिंग के लिए केंद्र बनाया गया है. द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकाें की काउंसिलिंग उनके तैनाती वाले जिले में ही मुख्यालय पर हाेगी. 30 दिसंबर से सात जनवरी तक काउंसेलिंग के लिए समय दिया गया है. वहीं बीपीएससी की तीसरे चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियाें की काउंसेलिंग 9 से 16 जनवरी तक हाेगी. इसके लिए बीपीएससी से अभ्यर्थियाें काे जिला आवंटित किया जायेगा.आवेदन व नियुक्ति से जुड़े पेपर की होगी जांच
-उत्तीर्ण शिक्षकाें के याेगदान से पहले होगी पड़तालमुजफ्फरपुर.
स्थानीय निकाय के कार्यरत सक्षमता परीक्षा-1.0 उत्तीर्ण शिक्षकाें के याेगदान से पहले आवेदन व नियुक्ति सहित अन्य जांच बीइओ करेंगे. इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सभी बीइओ व विद्यालय अवर निरीक्षक काे पत्र भेजा है. बताया है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकाें काे विशिष्ट शिक्षक के पद पर नियुक्त करने के लिए काउंसेलिंग के बाद औपबंधिक नियुक्ति पत्र विद्यालय पदस्थापन पत्र जारी किया जा रहा है. बीआरसी के माध्यम से शिक्षकाें काे पदस्थापन पत्र दिया जायेगा. संबंधित बीइओ अपने स्तर पर सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकाें की जांच कर लें. शिक्षकाें के सक्षमता परीक्षा आवेदन फाॅर्म भरने में, स्थानीय निकाय के द्वारा नियुक्ति का वर्ग, विषय या अन्य किसी प्रकार की त्रुटि किसी स्तर पर रह गई है, ताे ऐसे शिक्षकाें काे चिह्नित करते हुए जांच के बाद प्रतिवेदन जिला शिक्षा कार्यालय काे उपलब्ध कराएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है