9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरफरी दियर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

धरफरी दियर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

10 दिन पहले गुजरात के सूरत से अपने घर आया था युवक पिता के साथ रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था प्रतिनिधि, देवरिया कोठी थाना क्षेत्र के सोहसी गांव निवासी रविंद्र पांडेय के पुत्र कुंदन कुमार का शव सोमवार को पुलिस ने धरफरी दियारा के मलंग स्थान से एक पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया़ घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी़ मृत 23 वर्षीय कुंदन अपनी छोटी बहन के साथ घर पर था़ 10 दिन पहले वह गुजरात के सूरत से घर आया था़ वह गुजरात में रहकर अपने पिता के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था़ वहीं उसकी मां मोतिहारी के चकिया मार्केट के एक दुकानदार के यहां पैकिंग का काम करती थी़ पुलिस द्वारा उसकी मां को थाना आने की सूचना दी गयी तो मां मारपीट का मामला समझ पुत्र से मुलाकात कराने के लिए पुलिस से विनती करने लगी़ वहीं थाने पहुंची फोरेंसिक टीम ने शव एवं घटनास्थल की जांच की़ वहीं कुछ ग्रामीण एवं पुलिस आत्महत्या नहीं हत्या कर लटकाने की बात कर रहे थे़ थाने पर मौजूद युवक की मां एवं छोटी बहन कुछ भी बताने में असमर्थ थी़ युवक के पिता गुजरात से आज ट्रेन पकड़ेंगे़ उधर, अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि धरफ़री दियारा के मलंग स्थान के समीप एक युवक का शव पेड़ से झूल रहा है़ सूचना के आलोक में जब घटना स्थल पर पहुंचा तो पेड़ से फंदे से झूलता शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेजा जा रहा हू़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें