काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
मुजफ्फरपुर.
माड़ीपुर के आइबी रोड निवासी ग्रिल कारोबारी मो रोजे आलम ने तीन लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने माड़ीपुर पावर हाउस चौक के एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया है. रंगदारी नहीं देने पर आरोपी के द्वारा गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि पावर हाउस चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने उनकी दुकान है. कारोबारी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को वह अपने दोस्त के घर पर थे. इसी दौरान रात 8:17 मिनट पर आरोपी ने कॉल कर घर से बाहर निकलने के लिए बोला और फोन काट दिया. वे घर से बाहर निकले तो परवेज कुछ साथियों के साथ बाहर खड़ा था. उसने कॉलर पकड़ ली. कहा-तीन लाख रुपये दे देना, नहीं तो गोली मार देंगे. हल्ला होने पर स्थानीय लोग जमा होने लगे. भीड़ बढ़ने पर आरोपी अपने साथियों के साथ भाग निकला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है