23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2024: मुजफ्फरपुर के बाजार में गहने और उपहारों की धूम, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की बुकिंग में तेजी

Dhanteras 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुख-समूद्धि का सूचक धनतेरस मंगलवार को मनायी जाएगी. इस दिन भगवान धन्वंतरिए कुबेर और लक्ष्मी माता की पूजा की जाएगी.

Dhanteras 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुख-समूद्धि का सूचक धनतेरस मंगलवार को मनायी जाएगी. इस दिन भगवान धन्वंतरिए कुबेर और लक्ष्मी माता की पूजा की जाएगी. इस दिन लोग जमकर खरीदारी भी करेंगे. इसको लेकर बाजार तैयार है. धनतेरस पर लोग अपने रिश्तेदारों और मित्रों को भगवान गणेश और लक्ष्मी की पीतल और चांदी की मूर्ति भेंट करते है. इसकी भी तैयारी की गयी है.

200 से 2000 तक यह गिफ्ट पैक मिल रहा

लोग उपहार के लिए इसकी बुकिंग करा रहे हैं. इसके अलावा तोहफे में ड्राइ फ्रूट्स देने का प्रचलन है. बाजार में 200 से 2000 तक यह गिफ्ट पैक मिल रहा है. इसे बेहद खूबसूरत तरीके से पैक किया गया है. अपने लोगों को भेंट करने के लिए लोग इसे खरीद रहे हैं. इस बार बाजार में इसकी अच्छी बुकिंग हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार धनतेरस में गिफ्ट आइटम की सेल अच्छी है. धनतेरस के दिन भी इसकी जमकर बिक्री होगी.

गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की बुकिंग में तेजी है

दुकानदारों की मानें तो इस बार धनतेरस में 50 हजार ड्राइ फ्रूट्स के पैकेटों की बिक्री की उम्मीद है. धनतेरस के बाद दिवाली का कारोबार शुरू होगा. सर्राफा दुकानदार शलभ कुमार ने कहा कि चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की बुकिंग में तेजी है. कुछ परिवार अपने अलावा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के लिए भी मूर्तियों की बुकिंग करा रहे हैं.

200 से 2000 तक यह गिफ्ट पैक मिल रहा

लोग उपहार के लिए इसकी बुकिंग करा रहे हैं. इसके अलावा तोहफे में ड्राइ फ्रूट्स देने का प्रचलन है. बाजार में 200 से 2000 तक यह गिफ्ट पैक मिल रहा है. इसे बेहद खूबसूरत तरीके से पैक किया गया है. अपने लोगों को भेंट करने के लिए लोग इसे खरीद रहे हैं. इस बार बाजार में इसकी अच्छी बुकिंग हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार धनतेरस में गिफ्ट आइटम की सेल अच्छी है. धनतेरस के दिन भी इसकी जमकर बिक्री होगी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों का भंडाफोड़, दवा के कार्टन में लाखों की शराब बरामद

गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की बुकिंग में तेजी है

दुकानदारों की मानें तो इस बार धनतेरस में 50 हजार ड्राइ फ्रूट्स के पैकेटों की बिक्री की उम्मीद है. धनतेरस के बाद दिवाली का कारोबार शुरू होगा. सर्राफा दुकानदार शलभ कुमार ने कहा कि चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की बुकिंग में तेजी है. कुछ परिवार अपने अलावा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के लिए भी मूर्तियों की बुकिंग करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें