होली पर्व पर अधिवक्ताओं के बीच होगा एक एक हजार रुपये का वितरण
मुजफ्फरपुर.
जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को व्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराने को लेकर आम सभा बुलाने को लेकर 21 फरवरी को कार्यकारिणी की बैठक होगी. वहीं होली पर्व को लेकर अधिवक्ताओं के बीच एक हजार रुपये का वितरण होगा. इसके लिए अधिवक्ताओं को दिसंबर, 2024 तक की बकाया सदस्यता राशि एवं चैंबर शुल्क जमा करना है. अधिवक्ताओं के लिए प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए सांसद सह केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी के साथ समन्वय के लिए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार को अधिकृत किया गया है. बैठक में अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महासचिव रवि प्रताप के अलावा धर्मेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश सुमन, मुकेश झा, कमलेश्वरमहतो, राजीव, बसंत यादव, अखिलेश, नंदलाल पासवान, इकबाल अहमद, महेश्वर कुमार, देवेन्द्र सिन्हा, शैलेन्द्र, राम प्रकाश सिंह, रंजन झा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है