-चिह्नित 472 एकड़ जमीन की चौहद्दी को देखा, शुरू हुई पैमाइश-निगम की बाउंड्री से साढ़े तीन किमी का है एरियल डिस्टेंस
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर आयोजना क्षेत्र में शामिल कांटी के पानापुर हवेली में ग्रीनफील्ड टाउनशिप के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया. इस दौरान नगर आयुक्त विक्रम विरकर सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम ने पानापुर हवेली के साथ आसपास के राजस्व ग्राम रामपुर शाह, शामपुर भोज, रायपुरा, बंगड़ा आदि इलाके का निरीक्षण किया. इन राजस्व ग्राम में पड़ने वाले कुल 472 एकड़ जमीन का एरियल सर्वे कर स्थानीय प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव सरकार को भेजी गयी है. अंचल व नगर निगम के अमीन से चिह्नित स्थल की पैमाइश भी शुरू करा दी गयी है. बताया जाता है कि चिह्नित स्थल का डीएम के भौतिक सत्यापन के बाद जमीन के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजी जाएगी. कांटी के पानापुर हवेली गांव में ग्रीनफील्ड टाउनशिप बसाने की जो योजना है. यह पताही हवाई अड्डा व निर्माणाधीन पटना-मधौल-कांटी फोरलेन से सटा है. इसकी चौहद्दी में मड़वन-कांटी एवं मुजफ्फरपुर देवरिया स्टेट हाईवे भी होगा. वर्तमान नगर निगम के सीमा से पानापुर हवेली का एरियल डिस्टेंस साढ़े तीन किलोमीटर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है