-आश्रम घाट पर कुछ दूर में दलदल, बैरिकेडिंग कर प्रतिबंधित करने का आदेश
-घाटों पर महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, रौशनी की रहेगी व्यवस्थामुजफ्फरपुर.
छठ पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बूढ़ी गंडक नदी व शहर के तालाब किनारे बनने वाले घाटों की सफाई नगर निगम युद्ध स्तर पर करते हुए अब घाटों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. सोमवार को डीएम व एसएसपी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ घाटों का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त सहित तमाम अफसर मौजूद थे. घाट की साफ-सफाई को लेकर डीएम संतुष्ट दिखे. बताया कि नगर निगम की पूरी टीम लगी है. अब तक की जो सफाई व्यवस्था है. वह ठीक है. आश्रम घाट सहित कुछ जगहों पर घाट के दलदल होने की शिकायत मिली है. नगर आयुक्त को जेसीबी से सूखी मिट्टी डालकर ठीक करने को कहा गया है. अगर दो दिनों में पूजा लायक घाट नहीं होगा, तब बैरिकेडिंग कर उस एरिया को प्रतिबंधित कर दिया जायेगा. पानी के अंदर भी बांस-बल्ला लगा निगम बैरिकेडिंग कर रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग को जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्र के सभी घाटों पर शौचालय से लेकर महिला छठ व्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि का निर्माण होगा. लाइट से लेकर माइकिंग तक की व्यवस्था रहेगी. जो भी कमियां हैं, उसे 24 घंटे के अंदर नगर निगम ठीक कर लेगा. इधर, मंगलवार को घाटों का निरीक्षण प्रमंडलीय आयुक्त भी करेंगे.गांव के घाटों पर भी दिखेगी प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी
शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक स्तर पर नदी व तालाब किनारे घाटों पर सरकारी व्यवस्था रहेगी. डीएम ने सभी सीओ को छठ घाट (संवेदनशील/अतिसंवेदनशील/खतरनाक/सभी पोखर) में नाव–नाविक व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है. नाव–नाविक, गोताखोर, आपदा मित्र की प्रतिनियुक्ति के साथ छठ घाटों व नावों में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी बैनर भी लगाये जायेंगे. वहीं, पदाधिकारियों को बिना सूचना मुख्यालय नहीं छोड़ने का भी आदेश दिया गया है.निगम की महिला कर्मियों को दी साड़ी
मुजफ्फरपुर.
नगर निगम ने महिला छठ व्रतियों के बीच साड़ी बांटी है. निगम परिसर में मेयर निर्मला साहू, उपमहापौर डॉ मोनालिसा एवं नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने संयुक्त रूप से महिला कर्मियों के बीच छठ पूजा के लिए साड़ी बांटीं. इसके अलावा सभी अंचल कार्यालय पर उस क्षेत्र में काम करने वाली सफाई कर्मियों के बीच स्थानीय वार्ड पार्षद के माध्यम से साड़ी बांटी. मौके पर मुख्य रूप से पार्षद राजीव पंकू, अभिन्यु चौहान, केपी पप्पू, अमित रंजन, उप नगर आयुक्त सोनू राय, रविशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है