23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा मेले में फास्ट फूड और गोलगप्पे का दिखा क्रेज, लोग ले रहे मनपसंद व्यंजनों का स्वाद

Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा मेले में कल्याणी चौक से पानी टंकी चौक तक सड़क के दोनों तरफ लगे फास्ट फूड और गोलगप्पे के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही. हर उम्र के लोग विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेते दिखे.

Durga Puja 2024: मुजफ्फरपुर. मां का पट खुलते ही बुधवार से शहर में दुर्गा पूजा मेला उत्सव शुरू हो गया. शाम ढलते ही बाजार में रौनक आ गयी. दुर्गा पूजा का आकर्षक पंडाल और रंग-बिरंगी लाइटिंग भक्तों का मन मोह रही थी. पूजा उत्सव में भक्तों ने मां के दर्शन के साथ विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. कल्याणी चौक से पानी टंकी चौक तक सड़क के दोनों तरफ लगे फास्ट फूड और गोलगप्पे के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही. हर उम्र के लोग विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेते दिखे. इसके अलावा सरैयागंज, धर्मशाला चौक, गोला रोड और बीएमपी छह दुर्गा मंदिर के आसपास लगे फूड के स्टॉल पर भी लोगों की अच्छी भीड़ रही.

लोग विभिन्न व्यंजनों का ले रहे लुत्फ

इस बार सप्तमी तिथि के मेले में फास्ट फूड और गोलग्प्पे की सबसे अधिक बिक्री हुई. इन स्टॉल पर लोग खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. उधर, आमगोला रोड में भी पाव भाजी और टिक्की चाट के दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा था. अघोरिया बाजार के दुर्गा पूजा मेला घूमने आये लोगों ने इन स्टॉल पर जाकर अपने मनपसंद व्यंजन का लुत्फ उठाया. माड़ीपुर और लेनिन चौक पर भी खाने-पीने के स्टॉल पर लोगों की भीड़ रही. इसके अलावा फास्ट फूड की स्थायी दुकानों पर भी ग्राहकों का तांता लगा रहा. दुकानदारों का कहना था कि बाजार में रौनक है. लोग विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ ले रहे हैं. उम्मीद है कि इस बार अच्छी बिक्री होगी.

Also Read: Bihar News: नवादा में महिला और बच्चों की मदद के लिए हेल्प नंबर जारी, लेडी पुलिस रहेगी तत्पर

चार दिनों तक फूड स्टॉलों पर रहेगी रौनक

दुर्गा पूजा मेला उत्सव में सप्तमी से शुरू मेले में दशमी तक फूड स्टॉल पर रौनक रहेगी. कई अस्थायी दुकानदारों ने चार दिनों के लिए जगह किराये पर लिया है. फुटपाथ के अलावा किसी के घर के दरवाजे के समीप स्टॉल लगाने के लिए दो से चार हजार रुपये चुकाये हैं. खासकर, देवी मंदिर रोड और गोला रोड के समीप सबसे अधिक दुकानें लगी हैं. यहां खाने-पीने के अलावा खिलौने और शृंगार प्रसाधन की दुकानें भी सज चुकी हैं. इन स्टॉल से लोग अपने मनपसंद व्यंजनों की खरीदारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें