14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने पहले चलती ट्रेन से लापता बुजुर्ग की अब जांच में जुटी टीम

तीन महीने पहले चलती ट्रेन से लापता बुजुर्ग की अब जांच में जुटी टीम

एफआइआर दर्ज नहीं होने पर मंत्रालय से शिकायत के बाद प्रशासनिक हलचल तेज

मुजफ्फरपुर.

तीन महीने पहले चलती ट्रेन से बुजुर्ग लापता हो गये और मामले में अभी तक एफआइआर नहीं दर्ज की गयी. इसके बाद से परिजन परेशान है. बीते दिनों भी एफआइआर नहीं होने पर परिजनों ने रेल मंत्रालय से लेकर पीएमओ तक को सोशल हैंडल पर टैग कर शिकायत की ताे रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों की हलचल तेज हुई. मामले में डॉ सधन सरकार ने बताया कि उनके पिता संतोष सरकार (85 वर्ष ) अमृतसर-न्यू तिनसुकिया 15934 से सफर कर रहे थे. वे अयोध्या में दर्शन के बाद असम अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान हाजीपुर से उनके पिता लापता हो गये. मामले में जब हाजीपुर जीआरपी में पहुंचे तो एफआइआर नहीं दर्ज की गयी. फिर मंत्रालय से मदद मांगी. इसके बाद रेलवे सेवा की ओर से आरपीएफ इसीआर को सूचित किया गया. उसके बाद आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे ने शिकायत नंबर दर्ज करते हुए सोनपुर मंडल के अधिकारियों को सूचित किया.इस केस में आरपीएफ हाजीपुर के साथ एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को भी कार्रवाई के लिए सूचित किया गया. मामले में हाजीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला पिछले वर्ष 2 नवंबर का है. उन्होंने पहले छपरा में उतर जाने की जानकारी पोस्ट किया है. उसके बाद फिर हाजीपुर में प्राथमिकी के लिए आवेदन भेजा है. इस पर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें