16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से जमे कर्मचारियों को किया इधर से उधर, कई गेस्ट टीचर्स का भी तबादला

वर्षों से जमे कर्मचारियों को किया इधर से उधर, कई गेस्ट टीचर्स का भी तबादला

तीन कॉलेजों में नये प्रभारी प्राचार्य नियुक्त, 33 अतिथि शिक्षकों को तीन दिनों में नये कॉलेज में योगदान देने का आदेशरामेश्वर कॉलेज से पूर्व में एलएनटी कॉलेज में स्थानांतरित किये गये डॉ राजबली पासवान के स्थानांतरण का आदेश लिया गया वापस

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से वर्षों से एक ही सेक्शन में जमे कर्मचारियों का तबादला किया गया है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय के आदेश पर प्रभारी रजिस्ट्रार विनोद बैठा ने इसकी अधिसूचना जारी की है. तीन कॉलेजों में नये प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति की गयी है. जेबीएसडी कॉलेज बकुची के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अरविंद कुमार की जगह एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रो राज कुमार सिंह को जेबीएसडी कॉलेज बकुची के प्राचार्य के कार्यालय के कर्तव्यों और कार्यों का निर्वहन करने के लिए अधिकृत किया है.

जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नागेन्द्र दास को हटाते हुए विवि के पीजी इतिहास विभाग के प्रो पंकज कुमार राय को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. वहीं विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के प्रो प्रमोद कुमार को जेएस कॉलेज चंदौली के प्राचार्य के कार्यालय के कर्तव्यों और कार्यों का निर्वहन करने के लिए अधिकृत किया है. 33 अतिथि शिक्षकों का भी एक से दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण किया गया है. अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान में 9-9, गणित में 7, हिंदी व जूलॉजी में 2-2, उर्दू, रसायनशास्त्र, अंग्रेजी व कॉमर्स से एक-एक अतिथि शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. रामेश्वर महाविद्यालय से एलएनटी कॉलेज में पूर्व में स्थानांतरित किये गये राजनीति विज्ञान के डॉ राजबली पासवान के स्थानांतरण का आदेश वापस ले लिया गया है. तीन दिनों के भीतर इन्हें नये स्थानांतरित स्थल पर योगदान देने को कहा गया है.

——————–राघवेंद्र डिग्री सेक्शन के एसओ, 19 कर्मियों का हुआ स्थानांतरणविश्वविद्यालय ने कई ऐसे कर्मचारियों का तबादला किया है तो 15 वर्षों से अधिक अवधि से एक ही विभाग में जमे हुए थे. संजीव सिंह को वोकेशनल व पीजी से एकाउंट सेक्शन में भेजा गया है. एकाउंट्स के सेक्शन ऑफिसर राघवेंद्र कुमार को डिग्री सेक्शन का एसओ बनाया गया है. दीपेंद्र भारद्वाज को परीक्षा विभाग के एसओ से परीक्षा सेक्शन का एसओ और सीइ का पीए बनाया गया है. रजिस्ट्रेशन सेक्शन से राजन कुमार को डिग्री सेक्शन, डिग्री सेक्शन से लालबाबू को गोपनीय सेक्शन, रघुवंश मणि को सीसीडीसी ऑफिस से वोकेशनल, बीएचएमएस, बीएएमएस और बीयूएमएस सेक्शन में भेजा गया है. एकाउंट्स से प्रभात कुमार को भी इसी विभाग में भेजा गया है. नलिन कुमार बैरागी को टीडीसी पार्ट टू से और कंफिडेंशियन से कमल किशोर को रजिस्ट्रेशन सेक्शन में स्थानांतरित किया गया है. कुल 19 कर्मचारी एक विभाग से दूसरे विभाग में भेजे गये हैं. इन्हें कहा गया है कि वे तत्काल प्रभाव से नये स्थानांतरित विभाग में योगदान देंगे. साथ ही निवर्तमान कार्यालय में कार्यरत प्रशाखा में डॉक्यूमेंट्स और फाइल की इन्वेंट्री तैयार कर संबंधित एसओ को हैंडओवर करेंगे. तीन दिनों के भीतर इन्हें नये आवंटित विभाग में योगदान देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें