बिगड़ रही आंखों की सेहत
-बढ़ रहा आंखों में इंफेक्शन, अस्पतालों में बढ़ गये मरीज-अस्पतालों में अपनी बीमारियों को लेकर पहुंच रहे मरीजमुजफ्फरपुर.
सर्दी का मौसम भले ही गर्मी से राहत दिलाने वाला हो, लेकिन इन दिनों आंखों में खुजली व इंफेक्शन जैसी समस्याएं अधिक बढ़ जाती है. इन दिनों आंखों के संक्रमण के अधिक केस आ रहे हैं. डॉक्टर इसे आंखों का जुकाम कह रहे हैं. यह वायरल कंजंक्टिवाइटिस के कारण हो रहा है. यह अत्यधिक संक्रामक है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूने से फैल रहा है. सदर अस्पताल, आइ हॉस्पिटल और एसकेएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में ऐसे मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. अक्सर मरीज आंखें नोचने और लाल होने की शिकायत को लेकर आ रहे हैं. कई लोगों की आंखों में जलन हो रही है और लगातार आंसू निकल रहा है. सर्दी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति भी अगर दूषित हाथों से अपने आंखों को रगड़ता है तो आंखें संक्रमित हो जाती हैं. डॉक्टर कहते हैं कि सर्दी में ठंडी हवाएं चलती हैं. इन हवाओं में धूल के कण संघनित रहते हैं और आंखों में प्रवेश करते हैं. इससे भी आंखों में खुजली व जलन होती है. अभी के मौसम में घर से बाहर निकलते समय धूप के चश्मा का उपयोग करना चाहिये. सदर अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वैदेही ने कहा कि इस मौसम में आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अधिक मोबाइल देखने व कंप्यूटर का उपयोग करने से भी आंखों में ड्राइनेस आ जाती है.संक्रमित आंखों के लक्षण
– आंखें नम होना- लगातार आंसू का आना– खुजली और जलन- नजर धुंधला होना- पलक में सूजन आना- आंखों का लाल होना
– आंखों में दर्द होनाआंखों में इंफेक्शन होने पर क्या करें
– आंखों को रगड़े नहीं- आंखों को ठंडे पानी से धोएं- बाहर निकलते समय धूप का चश्मा का उपयोग करें- आंखों को बार-बार नहीं छुएं– आंख छूने से पहले हाथ को साफ करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है