मुजफ्फरपुर. मारपीट के एक केस के डायरी में छेड़छाड़ और फर्जी वार्ड सदस्य का प्रतिवेदन देने के आरोप में नगर थाना के दारोगा प्रवीण कुमार समेत तीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. सीजेएम कोर्ट से परिवाद और आदेश की प्रति एसएसपी कार्यालय में भेजी गयी है. कोर्ट ने निखिल कुमार के परिवाद पर सुनवाई करते हुए एफआइआर का आदेश जारी किया है. निखिल कुमार ने आरोप लगाया है कि कोर्ट में एक केस की पैरवी के लिए पहुंचने पर उसके साथ खबड़ा के रंधीर कुमार, संजीव कुमार व राजीव कुमार आदि ने मिलकर मारपीट की थी जिसकी एफआइआर बीते नौ फरवरी को नगर थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस केस में जांच अधिकारी दारोगा प्रवीण कुमार को बनाया गया था. निखिल ने आरोप लगाया है कि दारोगा ने कांड के आरोपित रंधीर और संजीव से मिलकर केस डायरी में छेड़छाड़ की है. साथ ही खबड़ा के बलिराम कुमार को वार्ड सदस्य बताकर उसके लेटर पैड पर केस रिकॉर्ड में एक प्रतिवेदन दिया है. उक्त वार्ड सदस्य के संबंध में खबड़ा पंचायत कार्यालय से आरटीआई से जानकारी मांगी गयी. पंचायत से मिले जवाब के अनुसार उक्त नाम का कोई वार्ड सदस्य वहां नहीं है. इस तरह फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए निखिल ने वकील के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया. इसके आधार पर एफआइआर दर्ज कर जांच का आदेश पुलिस को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है