पारू़ थाना क्षेत्र के जाफरपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात शाॅर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में आग लग गयी़ इसमें लाखों रुपये का सामान जलने का दावा किया गया है. दुकानदार पप्पू कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह दुकान बंद कर घर चला गया. करीब एक बजे रात में शाॅर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी. इसकी सूचना अगल-बगल के लोगों ने पुलिस को दी. थाना से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की दुकानें बच गयीं. अगलगी को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है