-सनातन धर्म से जुड़ी सभी इकाइयों को एक मंच पर लायेगा सनातन प्रज्ञा
मुजफ्फरपुर.
सनातन प्रज्ञा ने चेंबर ऑफ कॉमर्स में प्रेस वार्ता कर कहा कि संगठन का उद्देश्य सनातन मूल के जैन, बौद्ध और सिख समुदाय को एक मंच पर लाना है. अध्यक्ष कमल पाठक ने बताया कि संस्था सप्तसूत्री कार्यक्रम आरंभ कर चुकी है. कार्यक्रम के अंतर्गत सनातन वैदिक ज्ञान, शिक्षा व ज्ञान में संबंध स्थापित करने, भावी पीढ़ी को ज्ञानवान बनाने सहित गुरुकुलों की स्थापना आरंभ किया जा चुका है. अगले वर्ष जनवरी में जिले के बथना में संस्कृत के विद्वान डाॅ राम प्रवेश शास्त्री के निर्देशन में पहला गुरुकुल आरंभ किया जायेगा. इससे संस्था की स्थापना में विशेष योगदान के लिए कमल पाठक ने राजकुमार गोयनका, सरदार चरण सिंह, डाॅ कुलदीप कौर का आभार जताया. इस मौके पर संस्थापक नंद किशोर ठाकुर, रमाकांत ठाकुर, सरदार योगेंद्र सिंह गंभीर, सज्जन शर्मा, राम प्रवेश शास्त्री, आनंद विभूति, अभिषेक जैन, सुमित चमड़िया, अभिषेक सिंह व रवि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है