17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur में 96 लाख का विदेशी सिगरेट किया गया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने छापेमारी के दौरान 96 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है. इसे तहखाने में छिपाकर लाया जा रहा था.

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम ने मनियारी टोल प्लाजा के समीप यूपी नंबर की कंटेनर से 96 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है. जब्त सिगरेट म्यांमार से तस्करी करके गुवाहाटी लाया गया था. कंटेनर में विशेष तहखाना में रखकर सिगरेट को यूपी के गुवाहाटी ले जाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान डीआरआइ ने एक तस्कर को भी दबोचा है. वह खुद कंटेनर को ड्राइव कर रहा था. उसकी पहचान यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले नफीस अहमद के रूप में हुई है. डीआरआइ उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स व सीडीआर खंगाल रही है. उससे प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर स्थानीय तस्करों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

Muzaffarpur Dri
Muzaffarpur में 96 लाख का विदेशी सिगरेट किया गया जब्त, तस्कर गिरफ्तार 2

57 बंडलों में पांच लाख से ज्यादा सिगरेट

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से तस्करी करके विदेशी सिगरेट यूपी के मुरादाबाद जा रही है. सूचना के आलोक में टीम ने मनियारी टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी की. इस दौरान यूपी नंबर की कंटेनर को रोका गया . चालक ने पहले कंटेनर को खाली होने का बहाना बनाया. लेकिन, उसको जब सख्ती से खुलवाया गया तो उसके अंदर एक विशेष तहखाना मिला. उसके अंदर सिगरेट का 57 बंडल में पांच लाख 50 हजार सिगरेट का स्टिक बरामद किया गया. डीआरआइ सूत्रों की माने तो सिगरेट बरामदगी में लोकल तस्करों के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है. कई पूर्व के हिस्ट्रीशीटर तस्कर डीआरआइ के रडार पर है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार को गुलाबी ठंड का इंतजार, चार साल में इस बार सबसे गर्म रहा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें