मुख्य बातें-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में यात्रियों को गंदी तकिया-कंबल देने पर हुआ विरोधरेलवे के एक्स हैंडल पर शिकायत, सोनपुर डीआरएम ने दिये जांच के आदेश
मुजफ्फरपुर.
दरभंगा से नयी दिल्ली जा रही कि 02569 क्लोन ट्रेन में शनिवार को कई यात्रियों को गंदी तकिया व कंबल दे दिये गये. इस पर यात्रियों ने अटेंडेंट को बदलने के लिए कहा तो वह साफ इंकार कर गया. कहा- यही दूंगा, नहीं बदली जायेगी. इसके बाद यात्रियों ने हंगामा कर दिया. अटेंडेंट का कहना था कि उसके पास अतिरिक्त बेडरोल नहीं है. यात्रियों ने रेलवे के एक्स हैंडल पर इसकी शिकायत करते हुए गंदी तकिया व कंबल के फोटो को भी पोस्ट किया. साथ ही सोनपुर डीआरएम, रेल मंत्रालय, रेल मंत्री व पूर्व मध्य रेलवे के टैग किया. इसके बाद सोनपुर डीआरएम ने मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं. शनिवार को इस ट्रेन के अलावा 02564 बरौनी-नई दिल्ली विशेष, बिहार संपर्क क्रांति में भी गंदा बेडरोल दिये जाने की शिकायत की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है