17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price In Bihar: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, 11 माह में इतना हुआ महंगा

Gold Price In Bihar: सोना व चांदी की कीमत में लगातार तेजी से पूरा सर्राफा मंडी का व्यापार धड़ाम हो गया है. इस बार धनतेरस के आने से पहले 24 कैरेट सोना का भाव 80,000 रुपये, 22 कैरेट 73,600 व 18 कैरेट 65,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 95,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

Gold Price In Bihar: सोना व चांदी की कीमत में लगातार तेजी से पूरा सर्राफा मंडी का व्यापार धड़ाम हो गया है. इस बार धनतेरस के आने से पहले 24 कैरेट सोना का भाव 80,000 रुपये, 22 कैरेट 73,600 व 18 कैरेट 65,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 95,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जनवरी 2023 से अब तक सोना के भाव में 15,000 रुपये तो चांदी के भाव में 19,000 रुपये की तेजी दर्ज की गयी है. इस बार धनतेरस में सोने के इस बढ़ते भाव का पूरा असर देखने को मिलेगा.

दो अप्रैल को 24 कैरेट सोना के भाव 6 हजार रुपये की तेजी के साथ 71,000 रुपये और चांदी का भाव में एक हजार रुपये की तेजी थी. मई में सोना के भाव में 2000 रुपये की तेजी आयी तो चांदी के भाव में 10,000 रुपये तेजी के साथ 80 हजार को पार कर गया. जनवरी से लेकर मई माह तक में भाव में काफी तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इसके बाद अगस्त महीने से लगातार तेजी के साथ सोना व चांदी के भाव में तेजी का दौड़ जारी है.

सर्राफा व्यवसाय में बढ़ती महंगाई का पूरा असर

सोना व चांदी के भाव में तेजी का पूरा बाजार पर देखने को मिल रहा है. कहा जाये तो पूरा व्यापार काफी प्रभावित हुआ है. सामान्य दिनों में होने वाली छोटी छोटी बिक्री पर भी दुकानदारों के सामने आफत हो गयी है. केवल लग्न के समय ही दुकान पर ग्राहक दिखते है. इतना ही बाजार की स्थिति यह है कुछ दुकानों को छोड़ दे बाकि दुकानदार काफी परेशान है.

उधारी का काम तो लगभग बंद सा हो गया है. जिस तरह भाव में तेजी हो रही है ऐसे में दुकानदार उधार देना नहीं चाहते है. ग्राहक भी आवश्यकता के अनुसार ही खरीदारी करने पहुंचते है. लग्न समाप्ति के बाद पूरे सर्राफा मंडी में मायूसी छायी हुई है. अब धनतेरस को लेकर व्यवसायी चिंता में है इस बार क्या होगा, क्योंकि सोना व चांदी दोनों भाव आसमान छू रहा है.

मुजफ्फरपुर दो दिसंबर 2023 का सर्राफा भाव

  • 24 कैरेट सोना 65,000 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 59,900 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 18 कैरेट सोना 54,100 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी 76,000 रुपये प्रति किलो

मुजफ्फरपुर में दो अप्रैल 2024 का सर्राफा भाव (70,000 पार)

  • 24 कैरेट सोना 71,000 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 65,400 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 18 कैरेट सोना 58,400 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी 77,000 रुपये प्रति किलो

ये चार साल का अलग डाटा है

मुजफ्फरपुर में 18 अक्टूबर 2024 का सर्राफा भाव

  • 24 कैरेट सोना 80,000 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 73,600 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 18 कैरेट सोना 65,600 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी 95,000 रुपये प्रति किलो

मुजफ्फरपुर में 18 अक्टूबर 2023 सर्राफा का भाव

  • 24 कैरेट सोना 61,500 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 56,600 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 18 कैरेट सोना 51,200 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी 73,000 रुपये प्रति किलो

मुजफ्फरपुर में 18 अक्टूबर 2022 सर्राफा का भाव

  • 24 कैरेट सोना 52,000 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 49,400 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 18 कैरेट सोना 43,900 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी 60,000 रुपये प्रति किलो

मुजफ्फरपुर में 18 अक्टूबर 2021 सर्राफा का भाव

  • 24 कैरेट सोना 49,000 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोना 47,000 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 18 कैरेट सोना 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी 65,000 रुपये प्रति किलो

जुलाई से अब तक भाव में उतार चढ़ाव

  • 4 जुलाई को सोना में 1000 रुपये व चांदी में 2000 रुपये की तेजी
  • 17 जुलाई को सोना व चांदी में 1000 रुपये की तेजी
  • 23 जुलाई को सोना में 3000 व चांदी में 5000 रुपये की गिरावट
  • 25 जुलाई को सोना में 1000 रुपये व चांदी में 3000 रुपये की गिरावट
  • 26 जुलाई को सोना में 1000 रुपये व चांदी में 1000 रुपये की गिरावट
  • 6 अगस्त को सोना में 400 व चांदी में 1000 रुपये की गिरावट
  • 7 अगस्त को सोना 600 व चांदी में 2000 रुपये की गिरावट
  • 14 अगस्त को सोना व चांदी के भाव में 1000 रुपये की तेजी
  • 17 अगस्त को सोना व चांदी के भाव में 1000 रुपये की तेजी
  • 20 अगस्त को चांदी के भाव में 2000 रुपये की तेजी
  • 27 अगस्त को सोना में 500 व चांदी में 1000 रुपये की तेजी
  • 3 सितंबर को सोना में 500 व 2000 रुपये की तेजी
  • 13 सितंबर को सोना में 1000 रुपये व चांदी में 2000 रुपये की तेजी
  • 19 सितंबर को सोना में 1000 व चांदी में 2000 रुपये की तेजी
  • 21 सितंबर को सोना व चांदी में 1000 रुपये की तेजी
  • 25 सितंबर को सोना व चांदी के भाव में 1000 रुपये की तेजी
  • 4 अक्टूबर को सोना में 500 व चांदी में 2000 रुपये की तेजी
  • 7 अक्टूबर को सोना के भाव में 300 रुपये की कमी
  • 15 अक्टूबर को सोना के भाव में 300 रुपये की तेजी
  • 17 अक्टूबर को सोना में 500 व चांदी में 1000 रुपये की तेजी
  • 18 अक्टूबर को सोना में 1000 रुपये की तेजी

भाव बढ़ने से खरीदारी काफी हद तक प्रभावित होती

सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने कहा कि इस साल शुरुआत से ही सोने के भाव में लगातार तेजी का दौर जारी है. लग्न के समय अधिक खरीदारी होती है. लेकिन साल में एक दिन धनतेरस को भी अच्छी खरीदारी होती है. इसका असर कुछ पड़ेगा, लेकिन साल में एक दिन आने वाला पर्व है, लोग इस दिन जरूर कुछ ना कुछ खरीदारी करते है. भाव बढ़ने से खरीदारी काफी हद तक प्रभावित होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें