मुजफ्फपुर. बीआरएबीयू की ओर से ली गयी स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है. अब टैबुलेशन का कार्य शुरू होगा. साथ ही इस महीने के अंत तक हर हाल में परिणाम जारी कर दिया जाएगा. प्रायोगिक परीक्षा पहले ही हो चुकी है. कॉलेजों की ओर से अंक भी भेजा जा चुका है. ऐसे में टैबुलेशन कार्य पूरा होते ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा विभाग ने बताया कि सत्र विलंब नहीं हो इस दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. काॅलेजों को कहा गया है कि वे आगामी परीक्षाओं के पूर्व प्रायोगिक व इंटरनल का अंक विवि के एप से भेज दें. इस एप में यह व्यवस्था की गयी है कि प्रायोगिक परीक्षा में अंकाें का जो मानदंड तय किया गया है, वह मानक के अनुरूप नहीं होने पर अंक अपलोड ही नहीं होगा. 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा में यदि गलती से 40 अंक दिया जा रहा हो तो एप यह जानकारी बार-बार यूजर को देगा. साथ ही प्रायोगिक में यदि शून्य या पास मार्क्स से कम अंक मिला हो तो उसे भी क्रॉस चेक करने के लिए नोटिफिकेशन देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है