एडीजे -13 के कोर्ट में चल रही है सुनवाई
मुजफ्फरपुर.
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में शनिवार को जेल में बंद अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर को पेश किया गया. वहीं अन्य जेल में बंद उज्जवल उर्फ अविनाश एवं रनंजय उर्फ ओंकार को वीसी से पेश किया गया. अधिवक्ता कासिम हुसैन उर्फ डॉलर की ओर से आवेदन देकर कहा गया कि घटना के समय मुझे गोली लगी थी जिसका ऑपरेशन भी हुआ था लेकिन उसमें परेशानी हो रही है. इसलिए मुझे बेहतर इलाज की आवश्यकता है. न्यायालय ने उनके आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवेदन के आलोक में जेल जेल अधीक्षक से प्रतिवेदन की मांग की है. आरोपित विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला की ओर से कोर्ट में दाखिल आरोप मुक्ति के आवेदन पर बहस नहीं हो सकी. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए सात दिसम्बर की अगली तिथि निर्धारित की है. आशुतोष शाही हत्याकांड में प्रद्युमन कुमार शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, विक्रांत शुक्ला और शेरु अहमद पर एक साथ सेशन केस चल रहा था. इसी केस में दूसरा सेशन केस पटना के जॉनीपुर इलाके के उज्जवल कुमार उर्फ अवनीश, बेगूसराय के रणंजय ओंकार सिंह और अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के खिलाफ चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है