Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के अहियापुर चौराहा के समीप सोमवार तड़के अपराधियों ने लूटपाट के दौरान शिक्षक गोपाल कुंवर (54) की चाकू मारकर हत्या कर दी. हाइ स्पीड बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के समय वह सहबाजपुर सलेमपुर स्थित आवास से पैदल ही ऑटो पकड़ने के लिए जीरोमाइल चौक की ओर जा रहे थे. उन्हें बैरिया से बस पकड़ कर पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर जा रहे थे. वह दमड़ी असर्फी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के प्रभार में थे. शिक्षक को चाकू मारने के बाद अपराधी उनके पास रखे नकदी, मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गये.
मृतक के पेट सीना में तीन जगह चाकू का गहरा जख्म मिला है. अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सब्जी दुकानदारों ने सड़क किनारे एक शव पड़े होने की सूचना अहियापुर पुलिस को दिया. सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी पहचान की गयी.
चार दिनों से प्राचार्य के प्रभार में थे गोपाल
जानकारी के अनुसार, अहियापुर के सहबाजपुर सलेमपुर निवासी गोपाल कुंवर नियोजित शिक्षक थे. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना के आतापुर नकुनी गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में वह पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर में प्लस टू स्कूल में साइंस के शिक्षक थे. प्रिंसिपल के छुट्टी पर रहने के कारण वह पिछले चार दिनों से प्रभार में थे. बीते शनिवार की रात वह स्कूल खत्म होने के बाद अहियापुर के सहबाजपुर सलेमपुर स्थित घर आये थे. प्रभारी प्रिंसिपल की चार्ज में होने के कारण सोमवार की अहले सुबह चार बजे घर से ड्यूटी करने के लिए निकले थे.
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य
हत्या के बाद क्राइम सीन को पट्टी से घेर दिया गया था. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह व अहियापुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुची. घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. एफएसएल ने घटनास्थल पर जमीन पर गिरे ब्लड के सैंपल व मिट्टी का नमूना जब्त किया.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक सवार तीन अपराधी
अपराधियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने बखरी चौक से लेकर घटनास्थल तक का सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इसमें 4.15 मिनट पर हाइस्पीड बाइक पर सवार तीन अपराधी शिक्षक के पीछे से आते दिख रहे हैं. अहियापुर चौराहे पर आगे जाकर तीनों रुक गये. जैसे ही शिक्षक पास आया कि बाइक से दो अपराधी उतरकर शिक्षक के साथ लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर 4.17 बजे उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. फिर, बाइक घूमा कर मौके से फरार हो गये.
खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज
अहियापुर चौक पर एक सरकारी शिक्षक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस लूटपाट व प्लांड मर्डर दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
अवधेश सरोज दीक्षित , सिटी एसपी
Also Read: होशियार और चौकन्ना रहें, लालू यादव ने मतगणना से पहल राजद कार्यकर्ताओं को दी हिदायत