– 10 से 13 तक आरडीएस कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में होंगे मैच
– 37 जिलों के करीब 450 बालक व बालिकाएं करेंगी प्रतिभागमुजफ्फरपुर.
जिले में 10 से 13 ज नवरी तक स्थानीय आरडीएस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंटन संघ के मेजबानी में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जिसमें अंडर 15 और अंडर 17 वर्ग में बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित होगी. यह जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि यह आयोजन बालक व बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की जायेगी. इस आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है. इस आयोजन में बिहार के 37 जिलों के लगभग 450 खिलाड़ियों और 100 टेक्निकल ऑफिशियल भाग लेंगे. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि एसबीआइ के डीजीएम प्रफुल्ल झा, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनीता सिंह, नॉर्थ बिहार हीरो के एमडी राजीव शर्मा द्वारा किया जायेगा. वहीं आयोजन अध्यक्ष डॉ रविशंकर कुमार ने बताया कि इसी आयोजन के आधार पर जूनियर बिहार टीम का गठन किया जायेगा, जो आगे नेशनल प्रतियोगयिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है