-एक जनवरी से एमडीएम का डाटा इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर रहेगा-स्कूल के प्रभारी रोजाना ही देंगे भाेजन करने वाले बच्चाें का ब्योरा
मुजफ्फरपुर.
स्कूल में कितने बच्चे खाने खाये, यह ब्योरा नये साल से अपलोड होगा. एक जनवरी से एमडीएम का डाटा इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर रहेगा. स्कूल के प्रभारी रोजाना ही दोपहर में भाेजन करने वाले बच्चाें का ब्योरा अपलोड करेंगे. स्कूलाें काे दाेपहर 3.30 बजे तक डाटा अपलाेड कर देना है, जिसके बाद राज्य स्तर से सभी जिलाें का आंकड़ा जुटाकर शाम 4 बजे तक भारत सरकार के वेब पाेर्टल पर भेजा जायेगा. इसकी शुरुआत दिसंबर में ही हाे गई थी. ट्रायल के ताैर पर विभाग की ओर से सभी प्रधानाध्यापकाें काे ये निर्देश दिये गये थे. इसमें आइवीआरएस के साथ ही इ-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर भी डाटा अपलाेड करने की बात कही गयी.रात 12 बजे तक भेजते हैं डाटा
इस दाैरान राज्य स्तर पर हुई समीक्षा में यह बात सामने आयी, कि कई स्कूलाें से एमडीएम का डाटा रात 12 बजे तक भेजा जाता है. यह तब है जबकि रोजाना निदेशालय से भारत सरकार के वेब पाेर्टल पर डाटा शाम 4 बजे तक भेज दिया जाता है. इस संबंध में निदेशक ने सभी डीपीओ काे कहा है कि अपने स्तर से निगरानी कर यह सुनिश्चित करें कि इ-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर दाेपहर 3.30 बजे तक डाटा अपलाेड हाे जाये. शिक्षा विभाग में एक जनवरी से होने वाले इस बड़े बदलाव को लेकर मध्याह्न भाेजन याेजना के राज्य निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिलाें के डीपीओ काे निर्देश दिये हैं. बता दें कि अब तक एमडीएम की निगरानी आइवीआरएस से की जाती थी. इसमें बदलाव किया गया है. अब इ-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर एमडीएम का डाटा राेज अपलाेड करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है