उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वनवासी कल्याण आश्रम ने सूतापट्टी स्थित कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया. मुख्य वक्ता गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक रहे. उन्होंने कहा कि सभी जनजातियों के लिए संगठन काम कर रहा है. यह व्यक्ति आधारित नहीं, समाज आधारित संगठन है. पूरे देश में 700 जनजातियां हैं, जिसमें 500 जनजातियों तक सेवा के माध्यम से संपर्क है. बहुत सारे प्रकल्पों से जनजाति समाज के विकास का आयाम स्थापित करने के लिए सघन संपर्क चल रहा है. इस मौके पर रायपुर में 27 से 31 दिसंबर तक अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिहार के 21 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, फुटबॉल व जर्सी दे कर शुभकामना दी गयी. इस मौके पर संस्थापक बाला साहब देशपांडे को याद किया गया. महानगर उपाध्यक्ष डॉ यशवंत व संचालन सचिव राकेश सम्राट ने किया. विशिष्ट अतिथि चित्रकार अंजना प्रियदर्शिनी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को कठिनतम समय में बल प्रदान करने वाले व्यक्तित्व भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा इस पथ पर चलने के लिए चैतन्य ऊर्जा है. विशिष्ट अतिथि डॉ केबी झा ने कहा कि बाला साहब एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे. वे वनवासी जनों के उत्थान व सामाजिक कार्य, समाज के प्रति संवेदनशील रहे. उभय रंजन ने कहा कि बाला साहब आज भी अनेक व्यक्ति के प्रेरणा हैं. विषय प्रवेश संगठन मंत्री नितीश सिंह ने किया. इस मौके पर राकेश सम्राट, प्रांत कोषाध्यक्ष श्याम भरतिया, प्रांत मंत्री आलोक कुमार, मंत्री हिमांशु राय सहित कई मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है