मुजफ्फरपुर.
75 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार दारोगा रौशन कुमार सिंह को निगरानी पटना की टीम ने विशेष निगरानी न्यायालय में बुधवार को पेश किया. न्यायालय ने घूसखोर दारोगा को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. सरैया थाना में पदस्थापित दारोगा व सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी रौशन कुमार सिंह को निगरानी ब्यूरो पटना की टीम ने 11 फरवरी को 75 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अवधेश कुमार से रिश्वत की राशि ले रहे थे. सरैया थाना के बसंतपुर निवासी अवधेश कुमार ने 10 अगस्त, 2020 को सरैया थाना मे एक केस दर्ज कराया था. इसमें एसडीओ के पत्रांक का हवाला देते हुए कांता देवी के आवेदन पर नामांकित आरोपियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों से सरकारी अनुदान में लूट का आरोप लगाया गया था. इस केस के पहले आइओ दारोगा रमाशंकर चौधरी का तबादला होने के बाद रोशन कुमार सिंह को केस का प्रभार दिया गया था.डीएसपी सरैया ने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में कांड के अनुसंधानक दारोगा रौशन कुमार सिंह को कई बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसी एवज में दारोगा केस के वादी से एक लाख रुपये की डिमांड की थी. वादी से 75 हजार रुपये में बात तय हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है