-पीजी भौतिकी विभाग में सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर का होना है निर्माण
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में रिसर्च व प्रायोगिक कक्षाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर की स्थापना की जानी है. इसको लेकर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. इसपर करीब एक कराेड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है.विवि के भौतिकी विभाग में इसका निर्माण किया जाना है. गठित कमेटी ने इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर के लिए उपकरणों की सूची और अन्य संसाधनों को लेकर रिपोर्ट दे दी है. इसके बाद डीपीआर तैयार कर सेंटर की स्थापना की दिशा में कार्य शुरू हो गया है. अगले महीने से इसकी स्थापना के लिए कार्य शुरू हो जायेगा. लक्ष्य है कि एक महीने में इसे बनाकर तैयार कर लेना है. नव वर्ष के मौके पर छात्र-छात्राओं को विवि प्रयोगशाला के रूप में यह उपहार देगा. इसमें साइंस संकाय के विषयों के लिए उपकरण होंगे. साथ ही गृह विज्ञान, संगीत, भूगोल जैसे विषयों से संबंधित उपकरणों की भी सूची तैयार की गयी है.
शोध की गुणवत्ता में सुधार है उद्देश्य
कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने पीजी में शोध आधारित शिक्षण पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की है. इस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर में विवि के पीजी विभागों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व पीएचडी शोधार्थी भी प्रयोग कर सकेंगे. इस प्रयोगशाला में लेटेस्ट तकनीक की मशीन लायी जायेगी. थ्योरी की पढ़ाई के बाद छात्र-छात्राओं काे यहां लाकर प्रायोगिक कक्षाओं में जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है