31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Intercity Train: पटरी पर लौटी सिवान समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन, 15 रुपये में हाजीपुर से मुजफ्फरपुर

Intercity Train: कोराना काल में बंद की गयी सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. लंबे अंतराल के बाद इस ट्रेन के पटरी पर लौटने से यात्रियों में खुशी है.

Intercity Train: मुजफ्फरपुर. सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. कोराना काल में इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. लंबे अंतराल के बाद इस ट्रेन के पटरी पर लौटने से यात्रियों में खुशी है. बहुत दिनों से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की लगातार मांग की जा रही थी. रेलवे बोर्ड की ओर से परिचालन की अनुमति के बाद विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के पहुंचते ही लोगों ने दुल्हन की तरह इसका स्वागत किया. पहले दिन सफर करने वाले यात्री भी यह दृश्य देख गदगद नजर आ रहे थे.

एक हजार यात्रियों ने किया सफर

10 कोच वाली इस ट्रेन में प्रतिदिन दो हजार यात्री सफर कर सकेंगे. पहले दिन करीब एक हजार यात्रियों ने सफर किया. इसका किराया इतना सस्ता है कि महज 10 रुपये के टिकट पर डाउन में मुजफ्फरपुर से कर्पूरीग्राम तो अप में सराय तक की यात्रा कर सकेंगे. हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने के लिए बस में जहां 100-150 रुपये किराया देना पड़ता था, अब मात्र 15 रुपये खर्च कर इस ट्रेन से आरामदायक यात्रा होगी. इधर, समस्तीपुर तक भी आप 15 रुपये में ही चले जाएंगे.

छोटे-छोटे स्टेशनों की लौटी रौनक

कोरोना काल के बाद एक तरह से वीरान पड़े दुबहा, सिहो, सिलौत व नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशनों की रौनक लौट गई है. कोरोना काल से पूर्व तक इन स्टेशनों पर रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का भी ठहराव था. मुजफ्फरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर चलती थी, किंतु दोबारा यह सुविधा नहीं बहाल की गई. सुबह-शाम एक जोड़ी ट्रेन के बाद दिनभर इन स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहता था. निकट में रेलवे स्टेशन रहने के बाद भी आसपास के लोगों के सामने बस-आटो के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. स्टेशन के निकटवर्ती दुकानदारों का कारोबार चौपट हो गया था, क्योंकि ट्रेन चलने से ही बाजार में लोगों का आना-जाना लगा रहता था.

Also Read: Bihar Weather: मानसून को सक्रिय होने में लगेंगे और दो चार दिन, बारिश के बाद पटना में बढ़ी उमस

ये है टाइम टेबल

55122 सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी पैसेंजर सिवान से सुबह चार बजे खुलकर 05:40 बजे छपरा, 08:30 बजे सोनपुर, 08:42 बजे हाजीपुर, 10:40 बजे मुजफ्फरपुर रुकते हुए 12:30 बजे समस्तीपुर और वापसी में गाड़ी संख्या- 55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से 16:00 बजे खुलकर 17:35 बजे मुजफ्फरपुर, 19:20 बजे हाजीपुर, 19:35 बजे सोनपुर एवं 21:45 बजे छपरा रुकते हुए 23:45 बजे सिवान पहुंचेगी.

इन स्टेशन और हाल्टों पर भी रुकेगी

अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर ट्रेन पचरूखी, दुरौंधा, चैनवा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपासमहोता, टेकनिवास, छपरा, छपरा कचहरी, गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपतिया देओरिया हाल्ट, अवतार नगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिथौली, भगवानपुर, बेनीपती पिरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें