27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान की टीम ने टॉयलेट क्लिनिक का लिया जायजा

जापान की टीम ने टॉयलेट क्लिनिक का लिया जायजा

:: सकरा वाजिद पंचायत का भ्रमण. लिया स्वच्छता अभियान का जाएजा प्रतिनिधि, सकरा लिक्सिल, यूनिसेफ और इसके साझेदारों की टीम ने गुरुवार को सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित टाॅयलेट क्लिनिक का भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान टीम ने टायलेट क्लिनिक में अधिकारियों एवं जीविका समूह की महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान टीम ने टायलेट क्लिनिक उसके रखरखाव के साथ नया टायलेट निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों पर चर्चा कर जानकारी ली. उसके बाद टीम ने सकरा वाजिद पंचायत भवन पर पहुंच कर जायजा लिया. इस दौरान पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने टीम के सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. उसके बाद टीम ने गांव में बने टायलेट का मुआयना किया. टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान पर चर्चा की. आगे भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए टायलेट उपयोग की बात की. इसकी जानकारी देते हुए यूनिसेफ की डाॅ पूजा ने बताया कि यूनिसेफ के साथ लिक्सिल की टीम बिहार का दौरा कर रही है. टीम टायलेट धारकों से बात कर ज़मीनी हकीकत जान रही है. टीम टायलेट मरम्मत और जलवायु प्रतिरोधी तकनीक के नवचारों का निरीक्षण कर रही है. बिहार में स्वच्छता अभियान को और बेहतर बनाने के लिए योजनाएं तैयार की जा रही है. इस कार्यक्रम में जीविका की महिला कामगारों को प्रशिक्षित कर टायलेट निर्माण एवं टूटे फूटे टायलेट की मरम्मत के लिए तैयार की जा रही है. ताकि टायलेट का हमेशा व्यवहार हो सके. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख मो नूर आलम, बीडीओ मनोज कुमार, जीविका के बीपीएम मो कैफ्फूल्लाह, स्वच्छता समन्वयक रवि किरण, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें